HomeNewsएशेज तीसरा टेस्ट: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 179 पर ढेर, जोफ्रा आर्चर ने...

एशेज तीसरा टेस्ट: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 179 पर ढेर, जोफ्रा आर्चर ने झटके 6 विकेट

ENG vs AUS 3rd Test
ENG vs AUS: (Photo Source: Twitter)

ENG vs AUS 3rd Test: एशेज टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी 52.1 ओवर में 179 रन बनाकर ढेर हो गई। जहां इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 6 विकेट झटके। गौरतलब है कि बारिश के कारण तीसरे टेस्ट का पहला दिन तय समय से करीब 80 मिनट की देरी से शुरू हुआ। लीड्स में खेले जा रहे इस मैच में टॉस इंग्लैंड ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

- Advertisement -

डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत की। मैच के चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर मार्कस हैरिस 8 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों के कैच कराया। इस समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन बना लिए थे। तभी बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा।

बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू हुए अभी 28 गेंद हुई थी कि 25 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट भी गिर गया। इस बार बारी स्टुअर्ट ब्रॉड की थी जिन्होंने उस्मान ख्वाजा (8) को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि ख्वाजा ने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए डीआरएस लिया पर तीसरे अंपायर का फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा।

इसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुचाने ने तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की भागीदारी की और 32.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 136 तक ले गए। तभी जोफ्रा आर्चर ने अपना दूसरा और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट चटकाते हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को चलता किया। आउट होने के पहले वॉर्नर ने 94 गेंदों का सामना किया और 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

- Advertisement -

वॉर्नर के आउट होते ही अगले बल्लेबाज ट्रेविस हैड और मैथ्यु वेड बिना खाता खोले आउट हो गए। हैड को जहां स्टुअर्ट ब्रॉड ने बोल्ड किया वहीं जोफ्रा आर्चर ने वेड की गिल्लियां बिखेरी। ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा और अबकी बार कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन भी ड्रेसिंग रूम वापस चल दिए। टिम पेन 11 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन जोफ्रा आर्चर यहीं रुके और उन्होंने पेटिनसन (2) के रूप में अपना चौथा और पेट कमिन्स के रूप में पांचवां शिकार किया।

इसके बाद बेन स्टोक्स की फुलटॉस गेंद पर मार्नस लाबुचाने एलबीडबल्यू आउट हो गए। लाबुचाने ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की सहायता से 74 रनों की पारी खेली। जोफ्रा आर्चर ने नाथन लियॉन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 179 के स्कोर पर समेट दिया।

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहर बरपाते हुए 17.1 ओवर में 46 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए। जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को एक-एक विकेट मिला।

ENG vs AUS 3rd Test: संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया- पहली पारी: 179/10 (52.1 ओवर)

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर