HomeIPL 2020DC vs KKR: दिल्ली की कोलकाता पर 18 रनों की धमाकेदार जीत,...

DC vs KKR: दिल्ली की कोलकाता पर 18 रनों की धमाकेदार जीत, बैंगलोर को पछाड़ पॉइंट्स टेबल में नंबर 1

DC vs KKR Match 16 Scorecard
DC vs KKR Match 16 स्कोरकार्ड

आईपीएल सीजन 13 के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हरा दिया है। दिल्ली की टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ की तूफ़ानी बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 228 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 210 रन ही रन बना सकी और मैच 18 रनों से गंवा दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स 18 रनों से चूका

दिल्ली कैपिटल्स के 229 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और 8 के स्कोर पर सुनील नारायण के रूप में पहला विकेट खो दिया। नारायण 3 रन बनाकर एनरिच नोर्टजे का शिकार बनाए। इसक बाद शुभमन गिल और नीतीश राणा ने दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की भागीदारी की। लेकिन अमित मिश्रा ने गिल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। गिल ने 22 गेंद में 28 रन बनाए। अब उम्मीदें आंद्रे रसेल और शुभमन गिल पर टिकी हुई थी।

- Advertisement -

लेकिन रसेल भी 13 रन बनाकर चल दिए। इस बीच गिल ने आईपीएल करियर की 9वीं फिफ्टी लगाई। आउट होने के पहले उन्होंने 35 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्के की सहायता से 58 रन बनाए। कप्तान दिनेश कार्तिक के आउट होते ही कोलकाता की जीत की उम्मीद भी न के बराबर रह गई।

तभी इयान मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी ने ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और कोलकाता के लिए जीत की उम्मीदों को दोबारा बल दिया। मॉर्गन और त्रिपाठी ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 31 गेंदों में 78 रनों की तूफानी साझेदारी की। लेकिन मॉर्गन 18 गेंदों में 44 रन बनाने के एनरिच नोर्टजे की गेंद पर हेटमायर द्वारा लपके गए। केकेआर को अंतिम 6 गेद में जीत के लिए 26 रनों की दरकार थी लेकिन टीम आखिरी ओवर में 7 रन ही बना सकी और मैच 18 रनों से हार गई। राहुल त्रिपाठी 16 गेंदों में 36 रन बनकर आउट हुए। इस तरह कोलकाता ने 20 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट पर 210 रन बनाए।

एनरिच नोर्टजे ने 4 ओवर में 33 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि हर्षलपटेल को 2 विकेट मिले। इसके अलावा कगिसो रबाडा, मार्कस स्टॉयनिस और अमित मिश्रा के खाते में एक-एक विकेट आए।

श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ के दम पर दिल्ली 200 के पार

इसके पहले दिनेश कार्तिक से पहले बल्लेबाजी का बुलावा पाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरुआत करते हुए 56 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। जहां शिखर धवन 26 (16) बनाकर डग आउट वापस लौट गए। पृथ्वी शॉ एक छोर पर डटे रहे और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 41 गेंदों में 76 रन जोड़ दिए। शॉ ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए और 6वां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया।

दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और 7 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 38 गेंदों में 88 रन जड़ दिए। वे अंत तक नॉट आउट रहे। उनका साथ ऋषभ पंत ने दिया जिन्होंने 17 गेंदों में 38 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 228 रनों का तगड़ा स्कोर खड़ा किया।

कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके। जबकि वरुण चक्रवर्ती और कमलेश नगरकोटी को एक-एक विकेट सफलता हाथ लगी। 38 गेंदों में नाबाद 88 रनों की पारी खेलने वाले दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बैंगलोर को पछाड़ पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 बना दिल्ली

DC vs KKR Match 16 Points Table
DC vs KKR Match 16: पॉइंट्स टेबल

डबल हेडर के पहले मैच में राजस्थान को 8 विकेट से हराकर बैंगलोर ने आईपीएल 2020 के पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था। बैंगलोर के खाते में 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 पॉइंट्स है। लेकिन दिल्ली ने डबल हेडर के दूसरे मैच में कोलकाता को 18 रनों से हराकर बैंगलोर को दूसरे पायदान पर धकेल दिया। 16 मैचों के बाद अब आईपीएल 2020 के पॉइंट्स टेबल पर दिल्ली की टीम 3 जीत और 6 पॉइंट्स के साथ नंबर 1 बन गई है।

और पढ़ें

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर