Nitish Kumar Reddy Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट के चौथे दिन भारत पहली पारी में 369 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। तीसरे दिन 105 के स्कोर पर नाबाद लौटने वाले नीतीश कुमार रेड्डी 189 गेंदों में 114 ने बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 11 चौके और 1 छक्का निकला। वहीं मोहम्मद सिराज 4 रन पर नाबाद रहे। कल के स्कोर (358/9) में टीम इंडिया ने 11 जोड़े। पहली पारी के आधार पर मेजबानों ने 105 रन की बढ़त अपने नाम की। 114 रनों के शतक की बदौलत नीतीश रेड्डी ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
नीतीश कुमार रेड्डी ने बनए 5 बड़े रिकॉर्ड
नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 21 वर्ष और 216 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सैकड़ा जड़ा। इस काम को सचिन तेंदुलकर ने 18 साल और 256 दिन की उम्र में किया था। उन्होंने 1992 में सिडनी में टेस्ट हंड्रेड लगाया था। दूसरे नंबर पर 21 साल और 92 दिन कि उम्र में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत मौजूद हैं।
नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने का कारनामा करने वाले रेड्डी भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले आठवें नंबर पर सबसे बड़ा स्कोर अनिल कुंबले के बल्ले से 2008 में एडिलेड में आया था। तब कुंबले में 87 रनों की पारी खेली थी। 81 रनों के साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी हैं।
अब नीतीश कुमार रेड्डी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2022-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 4 टेस्ट की 6 पारियों में रेड्डी ने 58.60 की औसत से 293 रन बना लिए हैं। इसके पहले तक यशस्वी जायसवाल 275 रन बनाकर मौजूदा सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथे टेस्ट की पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रनों का शतक लगाया। इसी के साथ वह बॉक्सिंग-डे टेस्ट में शतक लगाने के मामले में वह भारत के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में नीतीश रेड्डी ने वॉशिंग्टन सुंदर के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया में आठवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 285 गेंदों में 127 रन जोड़े।