HomeIndia vs New Zealandभारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव, खतरनाक खिलाड़ी...

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव, खतरनाक खिलाड़ी को मिली जगह

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव, खतरनाक खिलाड़ी को मिली जगह
डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे (Photo-Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल खेलने के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर 3 टी-20 मैचों की सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैचों का आयोजन होना है। गौरतलब हो कि न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी डेवोन कॉनवे (Devon Conway) चोट के कारण मौजूदा वर्ल्ड कप के फाइनल और भारत के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

- Advertisement -

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में आउट होने के बाद कॉनवे ने बल्ले पर जोर से हाथ मारा था। इस हरकत के बाद उनका दायां हाथ फ़्रेकचर हो गया। नतीजतन सफेद के साथ-साथ लाल गेंद के फॉर्मेट से भी उनको बाहर होना पड़ा है।

डेवोन कॉनवे की जगह डेरिल मिचेल शामिल

सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूज़ीलैंड को अकेले दम पर जीत दिलाने वाले ओपनर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को अब भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में भी जगह मिल गई है। उन्होंने भारत के खिलाफ भी 49 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ करीब 2 साल पहले टेस्ट डेब्यू करने वाले मिचेल ने 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 232 रन निकले। उनके नाम पर 102 रनों का नाबाद शतक भी शामिल है। हालांकि टी-20 टीम में कॉनवे को किसी रिप्लेस नहीं किया है।

बदलाव के बाद न्यूज़ीलैंड की टेस्ट टीम इस प्रकार है

केन विलियमसन (कप्तान), हेनरी निकल्स, रॉस टेलर, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, विल यंग, मिचेल सेंटनर, विलियम सोमरविले, टॉम बलन्डेल, टॉम लेथम, ग्लेन फिलिप्स, काइल जेमिसन, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वेगनर

- Advertisement -

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद कीवी टीम सीधे भारत पहुंचेगी। जहां 17 नवंबर से जयपुर में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। जबकि 2 टेस्ट टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से कानपुर में होगी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर