वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने विश्व कप 2019 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। इस बात की जानकारी वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सोश्ल मीडिया के जरिए दी।
क्रिस गेल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप के कुछ ही दिन पहले लिए गए उनके इस अचानक फैसले से पूरी दुनिया हैरान है।
39 वर्षीय ओपनर क्रिस गेल वेस्ट इंडीज के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके आगे केवल ब्रायन लारा मौजूद हैं। ब्रायन लारा के नाम 299 मैचों में 40.48 के औसत से 10405 रन दर्ज हैं। वहीं क्रिस गेल अपने 284 मैचों के वनडे करियर में 37.12 के औसत से 9727 रन बना चुके हैं।
क्रिस गेल वनडे क्रिकेट में 14वें दस हजारी बनने से केवल 273 रन पीछे हैं। इतना ही नहीं गेल के नाम वनडे में दोहरा शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड भी शामिल है। गेल ने वर्ल्ड कप 2015 के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेलते हुए वेस्ट इंडीज के लिए पहला दोहरा शतक लगाया था।
आपको याद दिला कि 20 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए क्रिस गेल को वेस्ट इंडीज की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई 2018 को बंगालदेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेला था।