भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट मैचों के बाद टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार टॉप-10 खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।
ब्रिस्बेन का द गाबा भारत की ऐतिहासिक जीत का गवाह बना। पांचवें दिन टीम इंडिया ने 328 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 3 विकेट से जीतते ही श्रृंखला भी 2-1 से भारत के नाम हो गई।
टीम इंडिया को चौथा टेस्ट और सीरीज जीतने के लिए चौथी पारी में 328 रनों का लक्ष्य मिला है। पहली पारी के आधार पर 33 रनों की बढ़त लिए ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 294 रनों पर सिमट गई।
ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन बारिश आने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी चौथी पारी में 7 विकेट पर 243 रन बना लिए हैं। इसी के साथ उनकी कुल बढ़त 276 रनों की हो गई है।
ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम से 2 बड़ी गलतियां भी हुई। अगर ये गलतियां नहीं हुई होती तो शायद बढ़त ऑस्ट्रेलिया के बजाय भारत के पास होती।