ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टी20 (IND vs AUS 3rd T20) में तूफ़ानी शुरुआत की है। पावरप्ले में मेहमान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन जड़ दिए। सलामी बल्लेबाज कैमरुन ग्रीन (Cameroon Green) ने टी20 इंटरनेशनल का दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 52 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 21 बॉल का सामना किया और 7 चौके व 3 छक्के लगाए। इस लाजवाब पारी से ग्रीन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
कैमरुन ग्रीन (Cameroon Green) की तेजतर्रार फिफ्टी
डेविड वॉर्नर की जगह भारत आए कैमरुन ग्रीन (Cameroon Green) ने अब तक सीरीज में भारतीय गेंदबाजों की जमकर कूटाई की है। याद दिला दें कि मोहाली में उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय का पहला अर्धशतक जड़ते हुए महज 30 बॉल में 61 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। ऐसी ही पारी कैमरुन ग्रीन के बल्ले से तीसरे मैच में भी देखने को मिली। जहां उन्होंने मात्र 19 गेंदों में पचासा जड़ दिया। उनका 4 टी20I मैचों मे ये दूसरा अर्धशतक है।
ग्रीन ने जसप्रीत बुमराह के पहले ही ओवर में 17 रन जड़ दिए। इसके पहले भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर से उन्होंने 12 रन बटोरे थे। इतना ही नहीं ऐसा ही हाल उन्होंने सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज अक्षर पटेल का भी किया और उनके 2 ओवर में 27 रन मारे। ग्रीन की तूफ़ानी बल्लेबाजी के बाद शुरू के चार ओवर में भारतीय गेंदबाजों के आंकड़े क्रमशः 12, 11, 17 और 16 रन पहुंच गए।
विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी टूटा
19 बॉल में फिफ्टी मारते ही कैमरुन ग्रीन ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बता दें कि कोहली ने 21 गेंदों में टी20I में अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये पारी खेली। वहीं रोहित के नाम 22 गेंदों में फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन ग्रीन ने 19 बॉल में फिफ्टी लगाकर रोहित और कोहली के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।