रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार है। जबसे उन्होंने फुल टाइम कप्तानी संभाली है, भारतीय टीम ने अपने सभी मैच जीते हैं। कप्तान बनते ही रोहित ने कई युवाओं को मौके भी दिए। लेकिन टीम में एक बड़ा नाम ऐसा भी है, जो टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए बेताब है। पर पर्याप्त मौके न मिल पाने के कारण अब इस खिलाड़ी का करियर खतरे में दिखाई देने लगा है।
हम जिस प्लेयर की बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि धाकड़ गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) है। जी हां कुलदीप यादव जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया है। उनकी जगह पर अक्षर पटेल (Axar Patel) की वापसी हुई। उनको पहले टेस्ट में भी खेलने का मौका नहीं मिला था।
दूसरे टेस्ट में मौका मिलने की थी उम्मीद
मोहाली में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन (R Ashwin) के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज पूरी तरह से नतमस्तक नजर आए। इन दोनों गेंदबाजों ने 15 विकेट बांटे। इसके अलावा इन दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से भी मेहमानों को जमकर परेशान किया। लेकिन जयंत यादव (Jayant Yadav) अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उनको मैच में एक भी विकेट हाथ नहीं लगा और सस्ते में अपना विकेट भी गंवा दिया। ऐसे में उम्मीद थी कि दूसरे टेस्ट में जयंत यादव की जगह कुलदीप यादव खेलते नजर आएंगे। लेकिन कुलदीप के स्थान पर अब अक्षर पटेल को शामिल कर लिया गया है।
मौके की तलाशते रहे कुलदीप यादव
कुलदीप यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 टीम का हिस्सा थे। लेकिन टी20 सीरीज में उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला। अब बारी आई श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की। कुलदीप इस टीम का भी हिस्सा थे। लेकिन एक बार फिर उनको सीरीज का तीसरा मैच खेलने का मौका मिला। यानि दोनों बार उनको तब मौका मिला जब भारत सीरीज जीत चुका था।
कभी हुआ करते थे टीम के मुख्य गेंदबाज
एक समय था जब कुलदीप यादव के बिना भारतीय प्लेइंग इलेवन की कल्पना करना भी मुश्किल था। खास तौर पर जब उनके साथ यूजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) होते थे, तब विपक्षियों के लिए कुलचा की जोड़ी से पार पाना असंभव सा लगता था। बता दें कि कुलदीप यादव टेस्ट में 26, वनडे में 109 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 41 विकेट झटक चुके हैं। लेकिन सीमित ओवर के प्रारूप के बाद अब उनके टेस्ट करियर पर भी तलवार लटकने लगी है।
ये भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट में आर अश्विन नाम कर सकते हैं एक और बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बन सकते हैं नंबर 1