ब्रिस्बेन के द गाबा में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दूसरी जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रनों का अच्छा खासा स्कोर बनाया था। आयरलैंड की पारी 18.1 ओवर में 137 रन बनाकर धराशायी हो गई और मुकाबला 42 रनों से गंवा दिया।
लोरकन टकर की फिफ्टी बेकार
आयरलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकन टकर ने अकेली लड़ाई लड़ी मैच को आखिरी के ओवर्स तक लेकर गए। इस दौरान उन्होंने टी20 जीवन की पांचवीं फिफ्टी पूरी की। वे 48 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 71 रन बनाकर नाबाद रहे। टकर के अलावा गरेथ डेलानी ने 14 और पॉल स्टरलिंग व मार्क एडेर ने 11-11 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिन्स, मिशेल स्टार्क और एडम जैंपा ने दो-दो सफलताएं अर्जित की। एक विकेट मार्कस स्टोइनिस की झोली में गया।
ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: 30वें मैच के बाद टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज और पॉइंट टेबल पर एक नजर
एरॉन फिंच की कप्तानी पारी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरन फिंच ने 44 गेंदों में 63 रनों की हाफ सेंचुरी लगाई। इसी के साथ उनके टी20 इंटरनेशनल करियर में अर्धशतकों की संख्या 19 हो गई है। फिंच के बाद मार्कस स्टोइनिस मेजबानों की ओर से दूसरे सफल बल्लेबाज रहे। उनके बल्ले से 35 रन निकले।
मिचेल मार्श ने 28 और टिम डेविड ने 15 रनों का योगदान दिया। ओपनर डेविड वॉर्नर फ्लॉप रहे और 3 ही रन बना पाए।
आयरिश फास्ट बोलर बैरी मैक्कार्थी ने 4 ओवर में 29 देकर 3 विकेट लिए। जबकि जोशुआ लिटिल ने 2 विकेट लिए और 21 रन खर्च किए।
ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की पहली हार, साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया, भारत की नंबर 1 से छुट्टी
इंग्लैंड को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया की टॉप-2 में एंट्री
इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों में 5 अंक लेकर ग्रुप-1 की अंकतालिका में इंग्लैंड को पीछे छोड़कर दूसरे पायदान पर विराजमान हो गया है। अब 3 पॉइंट के साथ इंग्लैंड दूसरे और मैच हारने के बाद आयरलैंड चौथे पायदान पर लुढ़क गया है। दोनों टीमों को एक-एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा। 5 पॉइंट और 3.850 के नेट रन रेट वाली न्यूजीलैंड पहले पायदान पर कायम है।