ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच पर्थ में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया की गिरफ्त में आ चुका है। दूसरे दिन स्टंप्स तक न्यूज़ीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे। रॉस टेलर 66 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग शून्य रन बनाकर नॉटआउट वापस लौटे। जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 34 रनों का योगदान दिया।
न्यूज़ीलैंड के 5 विकेट में से अकेले 4 विकेट मिचेल स्टार्क ने झटके। जबकि एक अन्य विकेट जोश हेजलवुड के खाते में गया।
मार्नस लाबुशेन के शतक से ऑस्ट्रेलिया 400 के पार
इस समय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में लाबुशेन ने 240 गेंदों में 143 रनों की शतकीय पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 18 चौके और एक छक्का निकला। 143 के स्कोर पर लाबुशेन नील वैगनर का शिकार बने। गौरतलब है कि ये लाबुशेन का लगातार तीसरा टेस्ट शतक है। इसके पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 185 (ब्रिस्बेन) और 162 (एडिलेड) रनों की पारी खेली थी। लाबुशेन के 413 रनों की शतकीय पारी के दम ऑस्ट्रेलिया 416 रनों का स्कोर बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
पहले दिन के 4 विकेट पर 284 रनों के स्कोर से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी दूसरे दिन 416 के स्कोर पर सिमट गई। जहां मार्नस लाबुशेन 143 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा ट्रेविस हैड ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने 43-43 रनों का योगदान दिया।
तेज गेंदबाज टिम साऊदी और नील वैगनर ने 4-4 विकेट हसिल किए। जबकि कॉलिन डि ग्रेंडहोम और जीत रावल को एक-एक सफलताएं हाथ लगी। ऑस्ट्रेलिया के 416 रनों के जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 109 रन बनाए। जिसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 307 रनों से पीछे है।