Ashes 2019: एजबेस्टन के बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 251 रनों के विराट अंतर से हरा दिया। इस धमाकेदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की इस शृंखला में 1-0 से आगे हो गया है। गौरतलब है कि मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन मेजबान इंग्लैंड 52.3 ओवर में केवल 146 के स्कोर पर धराशायी हो गया।
आपको याद दिला कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 80.4 ओवर में 284 रनों का स्कोर बनाया था। जहां स्टीव स्मिथ ने 144 रनों की संघर्षभरी पारी खेलते हुए टेस्ट करियर का 24वां शतक ठोका था। जवाब में इंग्लैंड ने रोरी बर्न्स के 133 रनों की बदौलत 135.5 ओवर में 374 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी के आधार पर 90 रनों की बढ़त दर्ज की।
90 रनों से पिछड़ने के बाद अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 75 के स्कोर पर शीर्ष तीनों विकेट गंवा दिए थे। लेकिन स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी का आना अभी बाकी था। देखते ही देखते स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हैड ने चौथे विकेट के लिए 130 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 205 तक ले गए। इस स्कोर पर ट्रेविस हैड 50 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने।
लेकिन स्टीव स्मिथ क्रीज़ पर डटे रहे और मैच का दूसरा व टेस्ट करियर का 25वां शतक लगा दिया। स्मिथ 207 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 142 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ के बाद अब मैथ्यू वेड ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। वेड 143 गेंदों में 110 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने 112.0 ओवर में 7 विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य रख दिया।
गेंदबाजों की बात करे तो ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लियॉन ने पूरे मैच में 9 (3 और 6) विकेट झटके। इसके लिए उन्होंने 63.5 ओवर में 161 रन खर्च किए। वहीं पेट कमिन्स ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर कुल 7 विकेट झटके। इस मैच में 7 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे किए।
दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पूरे मैच में 286 (144 और 142) रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्मिथ ने दोनों ही पारियों में ऑस्ट्रेलिया को संकट से निकालते हुए शतक लगाया था। अब इस सीरीज का दूसरा मैच 14 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।