पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच हरारे में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान ने पहली पारी 8 विकेट पर 510 रन बनाकर घोषित कर दी। 510 रनों के स्कोर में सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमाया। वे 407 गेंदों का सामना करने के बाद 215 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में उनके बल्ले से 29 चौके निकले।
इसके अलावा नंबर 4 के बल्लेबाज अजहर अली ने 126 रनों की पारी खेली। नौवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए नौमान अली महज 3 रन से शतक लगाने से चूक गए। वे 104 गेंदों में 97 रन बनाकर आउट हुए।
19वीं पारी में आया आबिद अली के बल्ले से दोहरा शतक
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज आबिद अली को टेस्ट जीवन का पहला दोहरा शतक लगाने के लिए 19 पारियों का इंतजार करना पड़ा। इसके पहले उन्होंने दो बार सौ रनों का आंकड़ा पार किया था। पर वे इन शतकों को दोहरे शतक में तब्दील नहीं कर सके थे। आबिद अली ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए 109 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने तीसरी पारी में 174 रन बना दिए। लेकिन इस बार वे 26 रन से अपना दोहरा शतक नहीं लगा पाए थे।
आखिरकार आबिद अली ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध 19वीं पारी में दोहरा शतक लगाने में कामयाबी हासिल की। अब उनके खाते में 12 मैचों की 19 पारी में 3 शतक की बदौलत 844 रन हो गए हैं।
विराट कोहली को 73 और रोहित शर्मा को 51 पारी लगी
टेस्ट करियर में अपना पहला दोहरा शतक लगाने के लिए विराट कोहली को 42 मैचों की 73 पारियां लगी थी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2016 में नॉर्थ साउन्ड में 200 रनों का दोहरा शतक लगाया था। जबकि यही काम करने के लिए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को 30 मैचों की 51 पारियां लगी थी। रोहित ने साल 2019 में रांची में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 255 गेंदों में 212 रनों की पारी खेली थी।
साफ है कि अपने टेस्ट जीवन का पहला दोहरा शतक लगाने के लिए पाकिस्तान के आबिद अली (19 पारी) ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (73 पारी) और ओपनिंग बैट्समैन रोहित शर्मा (51 पारी) से काफी कम पारियां ली हैं।