ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने पहुंची श्रीलंका की टीम को पहले मैच में 134 रनों से करारी हार का मुंह देखना पड़ा। एडिलेड ओवल में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट पर 233 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 99 रन ही बना सकी।
डेविड वॉर्नर का पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक
लसिथ मलिंगा द्वारा पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद डेविड वॉर्नर ने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ दिया। उनका ये शतक पारी की अंतिम गेंद पर आया। उन्होंने ने 56 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की सहायता से नाबाद 100 रन बनाए। वॉर्नर ने एरॉन फिंच के साथ मिलकर 122 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इस शतकीय पारी के लिए वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
डेविड वॉर्नर के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज एरन फिंच ने 64 और नंबर 3 के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 62 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पारी में कुल 10 छक्के लगे। श्रीलंका के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के महज 2 विकेट ही झटक सके। जहां दासुन शनाका और लक्षण संदकन को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
बिखर गई श्रीलंका की पारी
ऑस्ट्रेलिया के 234 रनों के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंका की टीम ने पहला रन बनाते ही पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद श्रीलंका अंत तक संभल नहीं सकी और 20 ओवर में 99 रन बनाकर ये मैच 134 रनों के विराट अंतर से हार गई। दासुन शनाका 17, कुसल परेरा 16 और लसिथ मलिंगा 13 रन, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 3 खिलाड़ी रहे।
लेग स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 14 रन खर्च किए। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पेट कमिन्स ने दो-दो सफलताएं अर्जित की। वहीं एश्टन अगर को एक विकेट मिला। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त अपने नाम कर लिया है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।