HomeNewsभारत ने जीता दूसरा टी-20 मुकाबला, कोहली ने लगाई फिफ्टी, टूट गया...

भारत ने जीता दूसरा टी-20 मुकाबला, कोहली ने लगाई फिफ्टी, टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत ने जीता दूसरा टी-20 मुकाबला, कोहली ने लगाई फिफ्टी, टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मोहाली में खेला गया दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत ने 7 विकेट से जीत लिया है। भारतीय टीम के जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने नाबाद 72 रन बनाए। धर्मशाला में पहला टी-20 मैच रद्द होने के बाद इस जीत के साथ भारत 3 मैचों की टी-20 शृंखला में 1-0 से आगे हो गया है।

- Advertisement -

भारत की जीत में विराट कोहली ने खेली तूफानी पारी

दक्षिण अफ्रीका के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 33 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया। जहां रोहित शर्मा 2 छक्कों की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली मैदान पर उतरे। कोहली ने शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। धवन 31 गेंदों में 40 रन बनाकर तबरेज शामसी की गेंद पर डेविड मिलर द्वारा लपके गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत एक बार फिर नाकाम साबित हुए और महज 4 रन बनाकर चल दिए।

लेकिन विराट कोहली लगातार रन बनाते चले गए। उन्होंने अपना 22वां अर्धशतक पूरा किया और 52 गेंद में 72 रन बना दिए। 72 रनों की पारी में कोहली ने 4 चौके और 3 बड़े छक्के जड़े। आखिर में कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 47 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को जीत का स्वाद चखा दिया। श्रेयस अय्यर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।

क्विंटन डि कॉक का अर्धशतक

इसके पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया।

- Advertisement -

149 रनों के स्कोर में दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान क्विंटन डि कॉक ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 52 (37) रन बनाए। इस दौरान डि कॉक ने 8 चौके लगाए। इसके अलावा नंबर 3 के बल्लेबाज टेंबा बवुमा ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रनों का योगदान दिया। जबकि डेविड मिलर ने 18 रन बनाए।

विराट कोहली ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में विराट कोहली ने 72 रनों की पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय टी-20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2441 रनों के साथ कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने रोहित शर्मा को पछाड़ कर ये मुकाम हासिल किया। अब रोहित के नाम 2434 टी-20 रन दर्ज हैं। जबकि 2283 रनों के साथ मार्टिन गप्टिल तीसरे पायदान पर हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर