टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर अभी तक अपराजेय है। दौरे के शुरुआत में भारतीय टीम ने 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला 3-0 से अपनी झोली में डाली थी। जबकि एकदिवसीय श्रृंखला में भारत ने 2-0 से कब्जा किया था, जिसका पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था।
अब भारतीय टीम के निशाने पर 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला होगी। इस श्रृंखला का पहला मैच 22 अगस्त से एंटिगा के नॉर्थसाउंड में खेला जाएगा। आपको बता दे कि मेजबान वेस्टइंडीज को अभी तक इस दौरे पर जीत का स्वाद चखने को नहीं मिला है। ऐसे में कैरेबियन खिलाड़ी अपनी पहली जीत के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार होंगे। वहीं दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए कुछ और रिकॉर्ड अपने नाम लिख सकते हैं। आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने नाम कर सकते हैं।
ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग घोषित, कोहली पहले पायदान पर बरकरार
1. एमएस धोनी की बराबरी
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 60 में से 27 टेस्ट मैच जीते और 18 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि 15 मैच ड्रॉ हुए। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारत को 26 मैच में जीत और 10 मैच में हार नसीब हुई। शेष 10 मैच ड्रॉ रहे। अब विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम अगर पहला टेस्ट जीत लेती है, तब सबसे ज्यादा जीत के मामले में कोहली पूर्वकप्तान धोनी की बराबरी कर लेंगे।
2. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
फिलहाल बतौर कप्तान विराट कोहली के खाते में 18 शतक दर्ज हैं। इन 18 शतकों के लिए कोहली ने 76 टेस्ट पारियों का सामना किया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग 140 पारियों में कप्तान के तौर पर 19 शतक लगा चुके हैं। एक शतक लगाते ही कोहली बतौर कप्तान सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे।
3. 200 टेस्ट विकेट के करीब रवींद्र जडेजा
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट कैरियर के दौरान 41 मैच खेले हैं। 41 मैच की 78 पारी में उन्होंने 192 विकेट अपने नाम किए हैं। इस स्थिति में वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगा टेस्ट में अगर जडेजा 8 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं। तब वे अपने 42वें टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे कर लेंगे। भारत की तरफ से अभी तक 9 गेंदबाज 200 या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं। ऐसे में जडेजा 200 विकेट चटकाने वाले दसवें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
4. जसप्रीत बुमराह पूरे करेंगे 50 विकेट
अपने टेस्ट कैरियर में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 50 विकेट पूरे करने से केवल एक विकेट दूर हैं। बुमराह जिस तरह के गेंदबाज हैं उसे देखते हुए उन्हें अपना 50वां विकेट हासिल करने के लिए ज्यादा समय नहीं लगने वाला है। गौरतलब है कि बुमराह ने 10 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 49 विकेट झटक लिए हैं। अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बुमराह 50 विकेट पूरे कर लेते हैं। तब वे रविचंद्रन अश्विन (9) और अनिल कुंबले (10) के बाद सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज होंगे।