श्रीलंका के दौरे पर मौजूद न्यूजीलैंड की टीम 1 सितम्बर से 6 सितम्बर तक 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला में हिस्सा लेगी। श्रीलंका के खिलाफ इस टी-20 शृंखला के लिए न्यूजीलैंड की 14 सदस्यी टीम की घोषणा कर दी गई है। न्यूजीलैंड की कमान तेज गेंदबाज टिम साऊदी संभालेंगे। जबकि केन विलियमसन को आराम दिया गया है।
टिम साऊदी की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम से केन विलियमसन के अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी आराम दिया गया है। विलियमसन और बोल्ट ने वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं टिम साऊदी को महज एक मैच खेलने का मौका मिला था।
ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग घोषित, कोहली पहले पायदान पर बरकरार
चोट से उबरने के बाद न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट की वापसी हुई है। गौरतलब है कि सिफर्ट अंगुली की चोट से जूझ रहे थे। वहीं तूफानी बल्लेबाज टॉम ब्रूस को भी टीम में शामिल किया गया है। वे भारत के खिलाफ पिछली टी-20 शृंखला में शामिल नहीं थे। तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल इस बार न्यूजीलैंड की टीम में शामिल नहीं किए हैं। ब्रेसवेल को भारत के खिलाफ पिछली टी-20 टीम में शामिल जरूर किया गया था, पर उन्हें इस दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। न्यूजीलैंड का तेज गेंदबाजी का विभाग कप्तान टिम साऊदी के अलावा सेथ रेंस और लोकी फर्ग्यूसन संभालेंगे।
न्यूजीलैंड की टी-20 टीम
टिम साऊदी (कप्तान), टोड एस्ले, टॉम ब्रूस, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रेंडहोम, लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिचेल, कॉलिन मुनरो, सेथ रेंस, मिचेल सेंटनर, टिम सिफर्ट, ईश सोढ़ी
गौरतलब है कि केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट और टिम साऊदी फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की शृंखला का हिस्सा है। पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से का सामना करना पड़ा था। अब टेस्ट शृंखला का दूसरा मैच 22 अगस्त से कोलंबो में खेला जाएगा। जबकि श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 1 सितम्बर, दूसरा मैच 3 सितम्बर और तीसरा मैच 6 सितम्बर को आयोजित होगा।