HomeICC RankingsICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग घोषित, कोहली पहले पायदान पर बरकरार

ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग घोषित, कोहली पहले पायदान पर बरकरार

ICC Test Ranking 2019: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले पायदान पर बरकरार हैं। लेकिन उनके नंबर 1 के स्थान को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से खतरा पैदा हो गया है। एशेज शृंखला के पहले दोनों टेस्ट मैचों में दमदार खेल दिखाने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर हैं।

- Advertisement -

ICC Test Ranking

ICC Test Ranking
ICC Test Ranking

आईसीसी द्वारा घोषित ताजा टेस्ट रैंकिंग में एशेज सीरीज व श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के आंकड़े शामिल हैं। चूंकि वर्ल्डकप के बाद भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 अगस्त से खेलेगी, इसलिए भारतीय खिलाड़ियों की रेटिंग में फेरबदल नहीं हुआ है।

एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया के पास 1-0 की बढ़त

गौरतलब है कि 922 की रेटिंग के साथ विराट कोहली पहले पायदान पर बने हुए हैं। वहीं स्टीव स्मिथ 913 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वे कोहली से केवल 9 अंक पीछे हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन श्रीलंका के खिलाफ पहली दोनों पारियों में क्रमशः 0 और 4 रन ही बना सके। इस खराब प्रदर्शन के बाद वे 887 अंक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। वहीं इसी मैच में 122 रनों की पारी खेल कर शतक जड़ने वाले श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपने टेस्ट करियर की सबसे बेहतर रेटिंग हासिल की। उन्होंने 716 की रेटिंग लेकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आठवां स्थान हासिल किया।

- Advertisement -

स्टीव स्मिथ की दमदार वापसी

एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने रहे स्टीव स्मिथ ने दमदार खेल दिखाया है। एशेज शृंखला के पहले 2 टेस्ट मुकाबलों की 3 पारियों में उन्होंने 126.0 के औसत से 378 रन बनाए हैं। इन 3 पारियों में स्मिथ के बल्ले से 144 (219), 142 (207) और 92 (161) रन निकले। जबकि चौथी पारी में वे चोट के चलते बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 251 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। जहां स्टीव स्मिथ मैन ऑफ द मैच रहे थे। जबकि लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। अगर स्मिथ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच तक फिट हो जाते हैं और इसी रफ्तार से बल्लेबाजी करते रहे तो वे टेस्ट रैंकिंग में कोहली को जल्द ही पीछे छोड़ सकते हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर