भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान त्रिनिदाद का पोर्ट ऑफ स्पेन कई वर्ल्ड रिकॉर्ड का गवाह बना। ये मैच भारत ने 59 रनों से जीता और 3 मैचों की इस शृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल की। गौरतलब है कि गुयाना में खेला गया पहला मैच बारिश में धुल गया था।
वेस्टइंडीज के इस दौरे पर कोहली ने लगातार पांचवां टॉस जीता। इस बार भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 279 रन बना दिए। सलामी बाल्लेबाज शिखर धवन का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा। वे मात्र 2 रन बनाकर शेल्डन कोट्रेल की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए।
इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 76 तक पहुंचा दिया। 76 के स्कोर पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 20 रन बनाकर ऋषभ पंत भी जल्द ही पवेलियन वापस लौट गए।
लेकिन कप्तान कोहली मैदान पर डटे रहे और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 125 रन जोड़ दिए। इस तरह भारत का स्कोर 41.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 226 रन हो गया। कार्लोस ब्रेथवेट ने विराट कोहली को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। आउट होने के पहले कोहली ने 42वां एकदिवसीय शतक पूरा करते हुए 120 रनों की पारी खेली। 120 रनों की पारी के लिए कोहली ने 125 गेंदों का सामना किया और 14 चौके व एक छक्का जमाया।
कोहली के बाद श्रेयस अय्यर भारत के लिए दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 5 चौके और एक छक्का लगाते हुए 68 गेंदों में 71 रन बनाए। इसके अलावा केदार जाधव और रवींद्र जडेजा ने 16-16 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से कार्लोस ब्रेथवेट ने 10 ओवर में 53 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके। वहीं कोट्रेल, जेसन होल्डर और रोस्टन चेज़ को एक-एक विकेट मिला।
भारत के 280 रनों के जवाब में क्रिस गेल और एविन लुईस मैदान पर उतरे। एविन लुईस शानदार फॉर्म में दिखाई दिए। जबकि गेल रन बनाने को जूझते हुए नजर आए। अंततः गेल 11 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान क्रिस गेल ने 300वां वनडे खेला और वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने।
12.5 ओवर में वेस्टइंडीज 2 विकेट पर 55 रन बनाकर खेल रहा था कि तभी बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा। दोबारा मैच शुरू हुआ तो डकवर्थ लुईस स्टर्न नियम के हिसाब से वेस्टइंडीज को 46 ओवर में 270 रनों का नया लक्ष्य दिया गया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 42 ओवर में 210 रनों पर ढेर हो गई। जहां एविन लुईस ने सबसे अधिक 65 रन बनाए। जबकि निकोलस पूरन ने 42 रनों की पारी खेली।
भारत के लिए स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 8 ओवर में 31 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए। जबकि खलील अहमद और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली। 120 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।