HomeIndia in WI 2019भारत का टी-20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा, आखिरी मैच में वेस्टइंडीज...

भारत का टी-20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा, आखिरी मैच में वेस्टइंडीज की 7 विकेट से हार

Ind vs WI 3rd T20I
Ind vs WI 3rd T20I

Ind vs WI 3rd T20I: गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में आखिरी और तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीतकर भारत ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। ये मैच भारत ने 7 विकेट से जीता। इसके पहले भारत ने फ्लोरिडा में खेला गया पहला टी-20 मुकाबला 4 विकेट और दूसरा मैच डकवर्थ लुईस स्टर्न नियम के तहत 22 रनों से जीता था।

- Advertisement -

विंडीज के 146 रनों के जवाब में कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की। विराट कोहली ने 59 (45) रन बनाकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 21वां अर्धशतक जमाया। वहीं ऋषभ पंत अंत तक नाबाद रहे और 42 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। ये उनके करियर का दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था।

IND vs WI टी-20 सीरीज: देखें टॉप-10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय पारी की शुरुआत करने वाले लोकेश राहुल ने 20 रन बनाए। जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में ऋषभ पंत ने कार्लोस ब्रेथवेट की गेंद पर छक्का जड़कर भारत को विजयी बना दिया। विंडीज की ओर से ओशन थॉमस ने 2 और अपना पहला मैच खेल रहे फेबियन एलन ने एक विकेट लिया।

- Advertisement -

इसके पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शुरुआती 3 झटके देकर बैकफूट पर ला दिया। दीपक चाहर ने पहले सुनील नरेन (2) को नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद एविन लुईस (10) और शिमरोन हेटमायर (1) को एलबीडबल्यू आउट कर 14 के स्कोर पर विंडीज के 3 विकेट गिरा दिए।

इसके बाद किरोन पोलार्ड और निकोलस पूरन ने चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। पोलार्ड ने एक चौका और 6 छक्कों की मदद से 45 गेंदों में 58 रनों की तूफानी पारी खेली। पूरन 17 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। जबकि पोलार्ड को 58 के स्कोर पर बोल्ड कर नवदीप सैनी ने विंडीज को पांचवां झटका दिया। इसके अलावा रोवमन पॉवेल ने 20 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाकर विंडीज का स्कोर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 146 तक पहुंचा दिया।

इस सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे दीपक चाहर ने 3 ओवर में मात्र 4 रन देकर 3 विकेट झटके। विंडीज के खिलाफ किसी भी भारतीय गेंदबाज का ये टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दीपक चाहर के अलावा नवदीप सैनी को 2 और राहुल चाहर को एक सफलता हाथ लगी। शानदार गेंदबाजी के लिए दीपक चाहर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि सीरीज में 3 विकेट चटकाने के साथ-साथ 32 रन बनाने वाले ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर