भारत के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय शृंखला के लिए वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। जेसन होल्डर के हाथों में वेस्टइंडीज की इस 14 सदस्यीय टीम की बागडोर होगी। वेस्टइंडीज की इस टीम में क्रिस गेल भी खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेज़ और कीमो पॉल भी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं।
क्रिस गेल होंगे वेस्टइंडीज की एकदिवसीय टीम का हिस्सा
भारत के खिलाफ पहले 2 टी-20 मैचों के लिए घोषित वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल का नाम शामिल नहीं है। गौरतलब है कि गेल ने अन्य टी-20 लीग में हिस्सा लेने के कारण भारत के विरुद्ध खेले जाने वाली टी-20 शृंखला से अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन गेल ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबलों में खेलने की इच्छा जताई है। जिसके चलते उनका नाम 14 सदस्यीय वनडे टीम में शामिल हैं।
इन 3 खिलाड़ियों की वापसी
विंडीज क्रिकेट ने भारत के खिलाफ आगामी एकदिवसीय शृंखला के लिए जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेज़ और कीमो पॉल को भी वापस बुलाया है। ये तीनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं थे। जबकि वर्ल्ड कप टीम में शामिल सुनील एम्ब्रिस, डेरेन ब्रावो, शेनन गेब्रियल और एशले नर्स को टीम से बाहर रखा गया है। इसके अलावा आंद्रे रसेल भी भारत के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला से बाहर हो गए हैं।
IND vs WI 2019: इस चैनल पर होगा भारत के वेस्टइंडीज दौरे का लाइव प्रसारण, देखें मैच कार्यक्रम
8 अगस्त से शुरू होगी एकदिवसीय शृंखला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की शृंखला 8 अगस्त से गुयाना में शुरू होगी। जिसका दूसरा और तीसरा मैच त्रिनिदाद में क्रमशः 11 और 14 अगस्त को खेला जाएगा। इस शृंखला के पहले 3 टी-20 मुकाबलों का आयोजन होगा। जबकि दौरे का अंत 2 टेस्ट मैचों के साथ 3 दिसम्बर को किया जाएगा।
वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम
जेसन होल्डर (कप्तान), जॉन कैम्पबेल, शिमरोन हेटमायर, क्रिस गेल, एविन लुईस, रोस्टन चेज़, कार्लोस ब्रेथवेट, निकोलस पूरन, कीमो पॉल, शेल्डन कोट्रेल, ओशन थॉमस, शाई होप, केमार रोच