World Cup 2019, England vs Afghanistan, Match 24: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में आज इंग्लैंड का मुक़ाबला अफगानिस्तान से होने जा रहा है। इंग्लैंड और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें विश्व कप के इस सत्र में 4 मैच खेल चुकी हैं। जहां इंग्लैंड ने 4 में से 3 मैच जीते। तो वहीं अफगानिस्तान को चारों मुकाबलों में हार मिली।
ऐसे में आज अगर इंग्लैंड अफगानिस्तान पर जीत हासिल करता है तब वो पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर पहुंच जाएगा। जबकि अफगानिस्तान बिना किसी पॉइंट के दसवें पायदान पर बरकरार रहेगी।
बात करें इंग्लैंड की तो उसने अपने पिछले दोनों मैच 106 (बनाम बांग्लादेश) और 8 विकेट (बनाम वेस्ट इंडीज) के बड़े अंतर से जीते। वहीं दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 104 रनों से जीत दर्ज की थी। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 14 रनों से मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
इसके अलावा अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी मैचों में हार का स्वाद पड़ा।
वर्ल्ड कप में आमना-सामना
वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड और अफगानिस्तान अब तक केवल एक बार आमने-सामने हुए हैं। ये एकमात्र मुकाबला 2015 के विश्व कप में खेला गया था जहां इंग्लैंड ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में अंतिम मैच
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में आखिरी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को खेला गया था। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 336/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान ने 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। (डीएलएस नियम के बाद पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रनों का लक्ष्य)
टीम
इंग्लैंड: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजी जैसन रॉय आगामी 2 मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में रॉय के स्थान पर जेम्स विंस जॉनी बेयरस्टो के साथ इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वूड, आदिल रशीद
अफगानिस्तान
हजरतुल्लाह जजई, नूर अली जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, आफताब आलम, हामिद हसन