World Cup 2019, Match 16, BAN vs SL: वर्ल्ड कप के 12वें संस्करण में बारिश का साया लगातार बना हुआ है। बारिश की वजह से बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला 16वां मैच रद्द कर दिया गया। ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेले जाने वाले इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
वर्ल्ड कप 2019 में रद्द होने वाला ये तीसरा मैच है। इसके पहले पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 11वां मैच भी बिना टॉस के रद्द कर देना पड़ा था। ये मैच भी ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाना था। जबकि वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच साउथेम्प्टन के द रोज़ बाउल में होने वाला 15वां मुक़ाबला भी 7.3 ओवर के बाद रद्द कर दिया गया था।
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 16वां मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए गए। एक-एक हासिल करने के बाद श्रीलंका के के खाते में 4 और बांग्लादेश के खाते में 3 पॉइंट्स हो चुके हैं।
16वें मैच के बाद पॉइंट टेबल
एक-एक अंक साझा करने के बाद पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश और श्रीलंका को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। अब 4 अंकों के साथ श्रीलंका की टीम पॉइंट टेबल पर पांचवें पायदान पर छलांग लगा चुकी है। जबकि बांग्लादेश की टीम ने 3 अंक हासिल करते हुए पाकिस्तान को पीछे छोड़ सातवां स्थान हासिल किया।