दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच खेला जाने वाला वर्ल्ड कप 2019 का 15वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है। मैच में केवल 7.3 ओवर ही फेंके जा सके थे कि बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा। फिर दोबारा खेल शुरू नहीं किया जा सका।
मैच रोके जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने 7.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए थे। इस समय तक हाशिम अमला और एडेन मार्करम अपने विकेट गंवा चुके थे। अमला ने 6 और मार्करम ने 5 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों को तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल ने आउट किया।
जबकि क्विंटन डी कॉक 21 गेंदों में 17 और कप्तान फाफ डुप्लेसिस बिना कोई रन बनाए मैदान पर मौजूद थे। जबकि शेल्डन कोट्रेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके।
दोनों टीमों को मिले एक-एक पॉइंट
वर्ल्ड कप 2019 का 15वां मैच रद्द होने के बाद दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज की टीम को एक-एक अंक बांट दिए गए हैं। इस स्थिति में वेस्ट इंडीज की टीम 3 पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप 2019 का पहला अंक हासिल करने के बाद 9वें पायदान पर कायम है।
अब दक्षिण अफ्रीका अपना अगला मुक़ाबला 15 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ कार्डिफ में खेलेगी। वहीं वेस्ट इंडीज का अगला मैच 14 जून को इंग्लैंड के साथ साउथेम्प्टन में होगा।