वर्ल्ड कप 2019 के 12वें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पिछले वर्ल्ड कप (2011, 2015) में मिली हार का हिसाब चुकता कर लिया। अब वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खाते में 4 मैचों के दौरान 2-2 जीत दर्ज हो गई है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के 386 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.5 ओवर में 280 का स्कोर बनाकर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे अधिक रन बनाते हुए 121 रनों की पारी खेली। ये उनके एक दिवसीय करियर का 8वां शतक था। शाकिब अल हसन के अलावा मुश्फ़िकुर रहीम ने 50 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। इसके बाद अन्य कोई भी खिलाड़ी बांग्लादेश के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सका और बांग्लादेश को 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 8.5 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं बेन स्टोक्स ने भी 6 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि मार्क वूड ने 2 और लियम प्लंकेट व आदिल राशिद ने एक-एक विकेट हासिल किए।
इसके पहले टॉस गंवाने के बाद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 386 रनों का प्रचंड स्कोर बनाया था। इस दौरान जैसन रॉय ने 121 गेंदों में 14 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 153 रनों की दमदार पारी खेली थी। ये उनका 9वां एकदिवसीय शतक था।
जैसन रॉय के अलावा जोस बटलर ने 64 और जॉनी बेयरस्टो ने 51 रन बनाए। जबकि कप्तान इयॉन मॉर्गन के बल्ले से 35 रनों की पारी की निकली। वहीं क्रिस वॉक्स और लियम प्लंकेट क्रमशः 18 और 27 रन बनाकर नाबाद रहे।