INDW vs ENGW 3rd T20: गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मुक़ाबले में इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को अंतिम गेंद पर 1 रन से हरा कर तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से अपने कब्जे में कर ली है। गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 3 रन बनाने थे। लेकिन भारतीय बल्लेबाज इस दौरान केवल एक रन ही बना सके।
अंतिम ओवर (20वें) में 3 रनों की तलाश में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रॉस के सामने भारती फूलमाली मौजूद थीं। लेकिन फूलमाली इस ओवर की पहली 3 गेंदों पर एक भी रन बना नहीं सकी। अब भारत को जीत के लिए 3 गेंदों में 3 रन रनों की जरूरत थी।
लेकिन केट क्रॉस ने घातक गेंदबाजी करते हुए चौंथी और पांचवी गेंद पर लगातार 2 विकेट झटके। उन्होंने पहले भारती फूलमाली 5 (13) और फिर अनुजा पाटिल 0 (1) को चलता किया। इस तरह भारतीय महिला टीम पहली 5 गेंदों पर कोई भी रन नहीं बना सकी।
अब भारत के लिए जीत का समीकरण 1 गेंद पर 3 रनों का हो गया था। केट क्रॉस के सामने स्ट्राइक पर शिखा पांडे मौजूद थी। जबकि मिताली राज 32 गेंदों पर 30 रन बनाकर दूसरे छोर पर बेबस खड़ी अपनी स्ट्राइक का इंतजार करती रह गई।
तभी 20वें ओवर की छठवीं गेंद को शिखा पांडे ने पॉइंट की तरफ खेला, लेकिन वो पॉइंट पर खड़ी फील्डर को भेद नहीं पायी। इस तरह भारतीय टीम को अंतिम गेंद पर केवल एक रन से संतुष्ट होना पड़ा। जबकि अन्य छोर पर खड़ी मिताली राज टीम की हार की गवाह बन गयी।
भारत के लिए सबसे अधिक रन कप्तान स्मृति मंधाना ने बनाए। उन्होंने 39 गेंदों में 8 चौके और एक छक्का लगाकर 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा मिताली राज 4 चौकों की सहायता से 32 गेंदो में 30 रन बनाकर नाबाद रहीं।
मैच का अंतिम ओवर करने वाली तेज गेंदबाज केट क्रॉस ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। जबकि अन्या श्रुबसोल, लिंसे स्मिथ और लॉरा मार्श को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
इसके पहले इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 119/6 का स्कोर खड़ा किया। उनकी तरफ से टेमी बिमोंट सबसे अधिक 29 (27) रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। जबकि एमी एलेन जोंस ने 26 (21) रनों का योगदान दिया।
भारत की महिला टीम की ओर से अनुजा पाटिल और हरलीन देओल ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी ओर एकता बिष्ट और पूनम यादव के खाते में एक-एक विकेट गया। केट क्रॉस को प्लेयर ऑफ द मैच और डेनियल व्याट को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।