रांची में 8 मार्च को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां तीसरा वनडे जीतकर शृंखला जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज बचाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देगी। गौरतलब है कि पांच वनडे मैचों की मौजूदा शृंखला में भारत 2-0 से आगे है।
बात करें तो भारतीय टीम की तो कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस समय जमकर रन बरसा रहा है। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली ने 116 रनों की पारी की बदौलत अपने वनडे करियर का 40वां शतक पूरा किया था। इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड आपने नाम किए थे।
अब ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध रांची में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में रन मशीन कोहली के पास एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बस इस रिकॉर्ड को पूरा करने के लिए उन्हें केवल 27 रन और बनाने होंगे। आइए नजर डालते हैं कोहली के इस रिकॉर्ड पर।
27 रन बनाते ही कोहली बतौर कप्तान पूरे करेंगे 4000 वनडे रन
बतौर कप्तान सबसे अधिक वनडे रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के नाम पर दर्ज है। पोंटिंग 230 मैचों की 220 पारियों में बतौर कप्तान 8497 रन बना चुके हैं। जबकि महेंद्र सिंह धोनी 200 मैचों में कप्तानी करते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इस दौरान धोनी ने 172 पारियों में 6641 रन बटोरे हैं।
बतौर कप्तान 4000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की इस रिकॉर्ड लिस्ट में धोनी के अलावा 2 भारतीय बल्लेबाज और शामिल हैं। इन बल्लेबाजों में मोहम्मद अजहरुद्दीन (5239) और सौरव गांगुली (5104) शामिल हैं।
ऐसे में अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 27 रन और बना लेते हैं तो वे बतौर कप्तान 4000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल कप्तान के तौर पर 65 मैचों की 62 पारियों में कोहली 3973 रन बना चुके हैं।