श्रीलंका के खिलाफ अपने ही घर में 2-0 से मुंह की खाने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी नुकसान झेलना पड़ा है। टेस्ट सीरीज में चारों खाने चित्त होने के बाद दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर फिसल गई है।
गौरतलब है कि श्रीलंका ने डरबन में खेला गया पहला टेस्ट एक विकेट से अपने नाम किया था। जबकि पोर्ट एलिजाबेथ में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका पर 8 विकेट से जीत ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
सभी ICC Ranking के लिए यहां क्लिक करें
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने के पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम 110 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद थी। लेकिन दोनों टेस्ट हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 5 अंकों का नुकसान हुआ है। अब 105 अंक लेकर दक्षिण अफ्रीका आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पर पहुंच गया है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका पर 2-0 के क्लीन स्वीप के बाद श्रीलंका 93 अंकों के साथ छठवें स्थान पर बरकरार है। इस जीत से उसे 4 अंक का फायदा हुआ है। जबकि दक्षिण अफ्रीका के एक पायदान नीचे फिसलने की वजह से न्यूजीलैंड (107) दूसरे स्थान पर आ गया है।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking)
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 116 अंकों के साथ भारत की बादशाहत कायम है। जबकि 104 अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया चौथे और इंग्लैंड पांचवें पायदान पर विराजमान है। आखिरी के चार स्थानों पर क्रमशः पाकिस्तान (88), वेस्ट इंडीज (77), बांग्लादेश (69) और ज़िम्बाब्वे (13) की टीम शामिल है।