SA vs SL 2nd test: पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे। दूसरे दिन स्टंप्स तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 2 विकेट खो कर 60 रन बना लिए थे। अभी भी श्रीलंका को जीत के लिए 137 रनों की जरूरत है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को सीरीज की लगातार दूसरी हार से बचने के लिए श्रीलंका के 8 विकेट और चटकाने होंगे।
पहले दिन के 60 के स्कोर पर 3 विकेट से आगे खेलते हुए श्रीलंका की टीम पहली पारी में महज 154 रनों पर सिमट गई। विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए।
डिकवेला को छोड़ और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। लाहिरु थिरिमाने 29, कुसल परेरा 20 और धनंजय डी सिल्वा 19 रन बनाकर आउट हुए।
श्रीलंका की पहली पारी 154 के स्कोर पर समटने में सबसे बड़ा हाथ तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा का रहा। रबाड़ा ने 12.4 ओवर मे 38 रन देकर 4 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को रवाना किया। रही सही कसर डुआने ओलिवियर ने 3 विकेट झटक कर पूरी कर दी। वहीं केशव महाराज और वियान मुल्डर को एक-एक विकेट मिला।
पहली पारी के आधार पर 68 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में भी सस्ते में निपट गई। इस बार दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम मिलकर केवल 128 रन ही बना सकी। 128 के इस स्कोर में अकेले फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 50 रन बनाए। इसके अलावा हाशिम अमला के बल्ले से 32 और ओपनर एडेन मार्करम के बल्ले से 18 रन आए।
बाकी के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल ने 4 और धनंजय डी सिल्वा ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं कासुन रजिथा को 2 और विश्वा फर्नांडो को एक विकेट प्राप्त हुआ। दूसरी पारी में 128 रनों पर ढेर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 196 (68+128) रनों की कुल बढ़त हासिल हुई।
इसके बाद दूसरी पारी में जीत के लिए 197 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी खराब रही और उसके दोनों ओपनर जल्द ही पवेलियन वापसी लौट गए। इस दौरान दीमुथ करुणारतने 19 और लाहिरु थिरिमाने 10 रन बनाकर चलते बने। जबकि ओशादा फर्नांडो और कुसक मेंडिस क्रमशः 17 और 10 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए डुआने ओलिवियर और कगिसो रबाड़ा को एक-एक सफलता हाथ लगी।