दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की शृंखला का दूसरा मैच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म किए जाने तक श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए थे। लाहिरु थिरिमाने 25 और कासुन रजिथा 0 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।
इसके पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। 15 के स्कोर पर डीन एलगर (6), हाशिम अमला (0) और टेम्बा बावुमा (0) के रूप में 3 विकेट गिर गए।
इसके बाद एडेन मार्करम ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। लेकिन डु प्लेसिस भी ज्यादा देर तक श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और 25 रन बनाकर पवेलियन वापिस लौट गए।
इसके बाद नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और एडेन मार्करम ने दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए पांचवे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। कासुन रजिथा ने मार्करम को एलबीडबल्यू आउट कर इस साझेदारी पर विराम लगाया। आउट होने के पहले मार्करम ने 116 गेंदों में 60 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए डी कॉक ने सबसे अधिक रन बनाते हुए 87 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 86 रन बनाए। आउट होने के पहले डी कॉक ने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 59 रन जोड़े और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 200 के पार लगा दिया। अंत में दक्षिण अफ्रीका की टीम 61.2 ओवर में पहली पारी में 222 बनाकर ढेर हो गई।
श्रीलंका के लिए विश्वा फर्नांडो और कासुन रजिथा ने तीन-तीन विकेट झटके। जबकि धनंजय डी सिल्वा को 2 और दिमुथ करुणारतने को एक सफलता हासिल हुई।
दक्षिण अफ्रीका के 222 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 60 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। श्रीलंका के लिए दिमुथ करुणारतने ने 17 (42), ओशादा फर्नांडो 0 (9) और कुसल मेंडिस ने 16 (15) रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज डुआने ओलिवियर ने 5 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में जोड़े। वहीं कगिसो रबाडा को एक विकेट हाथ लगा।