वेस्ट इंडीज के विरुद्ध खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने इयान मॉर्गन की अगुवाई में 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने अपनी इस टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला लिया है।
6 मार्च से सेंट लूसिया में शुरू हो रही टी20 सीरीज में जोस बटलर, बेन स्टॉक्स और जैसन रॉय खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इन तीनों ही बड़े खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं सैम बिलिंग्स और डेविड मलन की टीम में वापसी हुई है।
डेविड मलन करीब एक साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में अपना आखिरी टी20 मैच खेलते हुए नजर आए थे। वहीं सैम बिलिंग्स ने अपना आखिरी टी20 मैच मई 2018 को खेला था।
गौरतलब है कि इंग्लैंड इस समय वेस्ट इंडीज के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त है। जहां 360 रन बनाने के बावजूद वेस्ट इंडीज को पहले वनडे में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच शुरू हो रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 मार्च को सेंट लूसिया में खेला जाना है। जबकि दूसरा टी20 9 मार्च और तीसरा टी20 11 मार्च को खेला जाएगा। आखिरी के दोनों मुकाबले सेंट किट्स में आयोजित होंगे।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टी20 टीम
इयान मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, टॉम करेन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलन, लियम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, डेविड विली, मार्क वूड