ब्रिजटाउन में इंग्लैंड ने 361 रनों के लक्ष्य को आसानी से भेदते हुए वेस्ट इंडीज को पहले वनडे में 6 विकेट से हरा दिया है। वनडे में इंग्लैंड के लिए ये अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेस है। जबकि वनडे क्रिकेट के इतिहास का ये तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेस है। इसके पहले इंग्लैंड ने नॉटिंघम में 2015 में न्यूजीलैंड के 349/7 रनों के लक्ष्य का सफल पीछा किया था।
गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 360 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 7 महीने बाद वापसी कर रहे क्रिस गेल (Chris Gayle) ने ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 24वां शतक ठोका। इस दौरान उनके बल्ले से 12 छक्के और 3 चौके निकले।
इन 12 छक्कों की बदौलत क्रिस गेल पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ते सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम लिखवा लिया। अब वे यूनिवर्स बॉस के साथ-साथ सिक्सर किंग भी बन गए हैं।
शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ क्रिस गेल (Chris Gayle) बने नए सिक्सर किंग
क्रिस गेल के अलावा शाई होप ने 64, डैरेन ब्रावो ने 40 और ओपनर जॉन कैंपबेल ने 30 रनों की बहुमूल्य पारियां खेली। इंग्लैंड के लिए ऑल राउंडर बेन स्टॉक्स और आदिल रशीद ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
वेस्ट इंडीज के 361 रनों के जवाब में ओपनर जैसन रॉय और जो रूट ने जबरदस्त शतक जड़ते हुए इंग्लैंड को 48.4 ओवर में 6 विकेट शेष रहते जीत दिला दी। जैसन रॉय ने 7वां वनडे शतक पूरा करते हुए 85 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से 123 रन बनाए।
जबकि जो रूट ने 97 गेंदों में 102 रन बनाकर अपने वनडे करियर का 14वां शतक जड़ा। 102 रनों की इस पारी में उन्होंने 9 चौके जमाए। जैसन रॉय को मैच जीताऊ शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्ट इंडीज की ओर से जैसन होल्डर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 9.4 ओवर में 63 रन देकर 2 विकेट झटके। जबकि देवेंद्र बिशू और ओशन थॉमस को एक-एक विकेट हासिल हुआ।