HomeNewsNZ vs BAN: बांग्लादेश का 3-0 से सफाया, 88 रनों से जीता...

NZ vs BAN: बांग्लादेश का 3-0 से सफाया, 88 रनों से जीता न्यूजीलैंड ने तीसरा वनडे

NZ vs BAN: बांग्लादेश का 3-0 से सफाया, 88 रनों से जीता न्यूजीलैंड ने तीसरा वनडे
Photo source: Twitter

डुनेडिन में खेले गए अंतिम और तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 88 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से बांग्लादेश का पत्ता साफ कर दिया है।

- Advertisement -

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने पहले (नेपियर) और दूसरे (क्राइस्टचर्च) वनडे में बांग्लादेश को 8 विकेट से पराजित किया था। पहले 2 वनडे मुकाबलों में शतक ठोकने वाले मार्टिन गुप्टिल को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड सौंपा गया। वहीं तीसरे मैच में बांग्लादेश के 6 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज टिम साऊदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आपको बता दे कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। जिसके बाद मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत की। मुनरो के रूप में न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। वे 8 रन बनाकर मशरफे मुर्तजा का शिकार बने।

NZ vs BAN: बांग्लादेश का 3-0 से सफाया, 88 रनों से जीता न्यूजीलैंड ने तीसरा वनडे
Photo source: Twitter

वहीं पिछले 2 मैचों में लगातार शतक जड़ने वाले ओपनर मार्टिन गुप्टिल इस बार ज्यादा देर टिक नहीं सके और 29 रन बनाकर ड्रेसिंग वापिस चल दिए। अब तक न्यूजीलैंड ने 11.6 ओवर में 59 रनों पर अपने दोनों ओपनर गंवा दिए थे।

- Advertisement -

इसके बाद रॉस टेलर और हेनरी निकल्स ने मिलकर न्यूजीलैंड की पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। ये दोनों खिलाड़ी शतकीय साझेदारी पूरी कर पाते इसके पहले हेनरी निकल्स 74 गेंदों में 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।

तब रॉस टेलर ने एक और बड़ी साझेदारी करते हुए टॉम लैथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 55 रनों की पार्टनरशिप की। लेकिन रॉस टेलर के आउट होते ही ये साझेदारी भी टूट गई। आउट होने के पहले रॉस टेलर ने 69 (82) रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपने 8000 वनडे रन भी पूरे किए। अब रॉस टेलर (218 मैच, 8026 रन) न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

रॉस टेलर के जाने के बाद टॉम लैथम ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 51 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। वहीं जेम्स नीशम ने 37, कॉलिन डी ग्रेंडहोम 37 और मिचेल सेंटनर ने 16 रन जोड़ते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 330/6 पहुंचा दिया।

बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजूर रहमान सबसे सफल और महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 93 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि मशरफे मुर्तजा, रूबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन और मेहीदी हसन को एक-एक सफलता मिली।

न्यूजीलैंड के 330 रनों के जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 47.2 ओवर में 242 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह बांग्लादेश को तीसरा वनडे 88 रनों से गंवाना पड़ा। 2 रनों पर 3 विकेट गंवा चुकी बांग्लादेश के लिए सब्बीर रहमान अकेले लड़ते हुए नजर आए। सब्बीर रहमान ने एकतरफा पारी खेलते हुए अपने वनडे जीवन का पहला शतक जड़ दिया। टिम साऊदी का शिकार होने के पहले उन्होंने 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 110 गेंदों में 102 रन बनाए।

सब्बीर रहमान के अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने 44 और मेहीदी हसन ने 37 रनों का योगदान दिया। पर टिम साऊदी के तूफान के आगे और कोई बंगलादेशी बल्लेबाज टिक नहीं सका। साऊदी ने 9.2 ओवर में 65 रन खर्च कर 6 विकेट हासिल किए। जबकि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को 2 और ऑल राउंडर कॉलिन डी ग्रेंडहोम को एक विकेट प्राप्त हुआ।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर