श्रीलंका की टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे का पहला मैच टेस्ट डरबन में खेला जा रहा है। जहां पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 235 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। जबकि पहले दिन का खेल रोके जाने तक श्रीलंका ने एक विकेट खो कर 49 रन बना लिए थे।
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शून्य के स्कोर पर डीन एलगर (0) चलते बने। उन्हें विश्वा फर्नांडो ने आउट किया। अभी स्कोर में 9 रन ही और जुड़े थे कि नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए हाशिम अमला भी 3 रन बनाकर सुरंगा लकमल का शिकार हुए।
दक्षिण अफ्रीकी टीम का विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रुका और ओपनर एडेन मार्करम के रूप में श्रीलंका को तीसरी सफलता हाथ लगी। पवेलियन रवाना होने के पहले मार्करम ने 11 रन बनाए। अब दक्षिण अफ्रीका अपने शीर्ष 3 विकेट 17 रन पर गंवा चुकी थी।
तब कप्तान फाफ डु प्लेसिस और टेम्बा बावुमा ने चौथे विकेट के लिए 72 रनों की बहुमूल्य साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को संकट से उबारने की कोशिश की। लेकिन डु प्लेसिस 35 (54) के आउट होते ही ये जोड़ी भी टूट गई। इसके कुछ ही देर बाद टेम्बा बावुमा भी 47 रन बनाकर आउट हो गए।
यहां तक आते-आते दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम 110 के स्कोर पर ड्रेसिंग रूम वापिस लौट चुकी थी। तब विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने वरनॉन फिलेंडर (4), केशव महाराज (29) और डेल स्टेन (15) के साथ मिलकर छोटी-छोटी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारियां की।
कासुन रजिथा का शिकार होने के पहले क्विंटन डि कॉक ने 94 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की सहायता से 80 रनों की पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीकी टीम को 235 के स्कोर पर समेटने में तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो का सबसे बड़ा हाथ रहा। उन्होंने 17 ओवर में 62 रन देते हुए 4 विकेट झटके। वहीं कासुन रजिथा ने 68 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा सुरंगा लकमल और लसिथ एंबुलडेनिया को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के 235 रनों के जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए थे। लाहिरू थिरिमाने को डेल स्टेन ने 0 पर आउट किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दीमुथ करुणारतने 28 और ओशादा फर्नांडो 17 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे।