HomeNewsविश्व कप 2019: ये 4 खिलाड़ी हैं नंबर 4 के सबसे बड़े...

विश्व कप 2019: ये 4 खिलाड़ी हैं नंबर 4 के सबसे बड़े दावेदार, नंबर 1 का रिकॉर्ड है सबसे शानदार

विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के आगाज को अब ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं। सभी टीमें आईसीसी के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई हैं। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2019 का शुभारंभ इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में 30 मई से किया जाएगा।

- Advertisement -

वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम की तैयारियों की बात करें तो भारत का मध्यक्रम टीम प्रबंधन के लिए अभी भी परेशानियों का सबब बना हुआ है। खास तौर पर नंबर 4 पर बल्लेबाजी को लेकर भारतीय टीम कोई नियमित बल्लेबाज नहीं खोज सकी है। तो आज हम कुछ आंकड़ों पर नजर डालते हुए चर्चा करेंगे ऐसे 4 भारतीय बल्लेबाजों की जो आगामी विश्व कप (World Cup) में नंबर 4 के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

विश्व कप 2019 ( ICC World Cup 2019) के लिए नंबर 4 पर विकल्प

4. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

विश्व कप 2019 ( ICC World Cup 2019)
contender at number 4 for world cup 2019

दिनेश कार्तिक काफी समय से भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं। महेंद्र सिंह धोनी के साथ अतिरिक्त विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक भारत के लिए 91 वनडे खेल चुके हैं। 91 में से 18 बार उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है। इस दौरान कार्तिक ने 38.72 के औसत से 3 अर्धशतकों की सहायता से 426 रन बनाए हैं।

- Advertisement -

3. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

विश्व कप 2019: ये 4 खिलाड़ी हैं नंबर 4 के सबसे बड़े दावेदार, नंबर 1 का रिकॉर्ड है सबसे शानदार
contender at number 4 for world cup 2019

भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे टीम से उस समय बाहर कर दिए गए थे जब वे शानदार फॉर्म में थे। 2017 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर शिखर धवन पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए अनुपस्थित थे। तब अजिंक्य रहाणे को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच पारियों में रहाणे के बल्ले से क्रमशः 5 (15), 55 (64), 70 (76), 53 (66) और 61 (74) रन निकले थे।

लेकिन धवन के वापिस आते ही उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा। इसके बाद रहाणे को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 5 वनडे खेलने का मौका मिला। जहां नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 35.00 के औसत से 140 रन बनाए थे। वैसे अपने वनडे करियर के दौरान रहाणे ने नंबर 4 पर आ कर 27 मैचोंमें 843 रन बनाए हैं।

2. अंबाती रायडू (Ambati Rayudu)

विश्व कप 2019: ये 4 खिलाड़ी हैं नंबर 4 के सबसे बड़े दावेदार, नंबर 1 का रिकॉर्ड है सबसे शानदार
contender at number 4 for world cup 2019

इक्का-दुक्का मैचों को छोड़ दे तो अबाती रायडू इस समय भारत के लिए लगातार नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। आपको याद दिला कि आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन के बाद अंबाती रायडू को इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था। लेकिन फिटनेस टेस्ट में पर्याप्त अंक हासिल न कर पाने की वजह से उनकी जगह सुरेश रैना को शामिल कर लिया गया था।

इसके बाद रायडू को एशिया कप 2018 में हाथ आजमाने का मौका मिला, जहां उन्होंने 6 मैचों में 175 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया। वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई में अंबाती रायडू ने नंबर 4 पर आ कर शानदार शतक 100 (81) जड़ा था।

1. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)

विश्व कप 2019: ये 4 खिलाड़ी हैं नंबर 4 के सबसे बड़े दावेदार, नंबर 1 का रिकॉर्ड है सबसे शानदार
contender at number 4 for world cup 2019

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में आखिरी बार नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी। भारत के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मैच खेले गए थे। इस दौरान धोनी ने 51 (96), 55* (24) और 87* (144) रन बनाए थे। उन्होंने 87 रनों की पारी नंबर 4 पर आ कर खेली थी, जहां 230 रनों के जवाब में भारत ने 113 पर 3 विकेट गंवा दिये थे।

इतना ही नहीं नंबर 4 पर एमएस धोनी के आंकड़े भी इस ओर इशारा करते हैं कि धोनी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में नंबर 4 के लिए सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं। नंबर 4 पर पर खेलते हुए 29 मैचों में धोनी 57.60 के औसत से 1325 रन बना चुके हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर