तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। ये दूसरा मौका है जब भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का चुना किया है।
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि “हम पहले गेंदबाजी करेंगे, बल्लेबाजी के लिए ये एक अच्छी पिच है। पिछली बार हम इस मैदान पर कुछ खास नहीं कर सके थे। ये निर्णायक मुकाबला है और हमारे खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। हमारा बल्लेबाजी क्रम काफी नीचे तक है और लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारा रिकॉर्ड अच्छा रहा है। हमने टीम में एक परिवर्तन करते हुए युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया है।”
भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद
वहीं दूसरी तरफ केन विलियमसन ने कहा “ये एक बेहतरीन पिच है और हम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। टी20 क्रिकेट में विकेट लेना बहुत ही जरूरी होता है। पहले मैच में शानदार खेल दिखाने के बाद हम उस प्रदर्शन को दूसरे मैच में जारी नहीं रख सके। हमने ब्लेयर टिकनर को मौका दिया है जहां ये उनका डेब्यू मैच होगा। वहीं लोकि फर्ग्युसन को आराम दिया गया है।”
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI
केन विलियमसन (कप्तान), कॉलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, डेरिल मिचेल, कॉलिन डी ग्रेंडहोम, मिचेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर
भारत और न्यूजीलैंड की टीमों में एक-एक बदलाव किया गया है। चूंकि ये फाइनल मुकाबला है ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि कौनसी टीम बाजी मारने में सफल रहती है। आपको याद दिला दे कि भारत अभी तक न्यूजीलैंड जाकर कोई भी टी20 सीरीज जीत नहीं सका है। लिहाजा भारतीय टीम के पास आज इतिहास बदलने का सुनहरा अवसर होगा।