HomeIND-NZदूसरे टी20 में न्यूज़ीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने तोड़ा 10 साल...

दूसरे टी20 में न्यूज़ीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, क्रुणाल पांड्या रहे जीत के हीरो

दूसरे टी20 में न्यूज़ीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, क्रुणाल पांड्या रहे जीत के हीरो
Photo Source: Twitter

पहले मैच में सबसे बड़ी हार के बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की इस जीत के बाद 3 मैचों की मौजूदा शृंखला 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। 28 रन देकर 3 विकेट लेने वाले ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

- Advertisement -

पिछले 10 सालों में न्यूज़ीलैंड की धरती पर ये भारत की पहली टी20 जीत है। आपको बता दे कि इसके पहले 2008/09 में भारत ने न्यूज़ीलैंड का दौरा किया था। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टी20 शृंखला खेली गयी थी, जहां भारत को 2-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। जबकि इस दौरे पर वेलिंग्टन में भारत को 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

कॉलिन डी ग्रेंडहोम ने जड़ा अर्धशतक

दूसरे टी20 में न्यूज़ीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, क्रुणाल पांड्या रहे जीत के हीरो
न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाजी

टॉस जीत कर न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाज का चुनाव किया। न्यूज़ीलैंड ने कॉलिन डी ग्रेंडहोम और रॉस टेलर की शानदार बल्लेबाजी की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 का स्कोर बनाया।

डी ग्रेंडहोम ने महज 28 गेंदों में तूफानी अर्धशतक ठोक दिया। 50 रनों की इस पारी में उनके बल्ले से 4 छक्के और एक चौका निकला। वहीं रॉस टेलर ने 36 गेंदों में 42 रन बनाए। इनके अलावा केन विलियमसन ने 20 रनों की पारी खेली।

- Advertisement -

क्रुणाल पांड्या दमदार गेंदबाजी

दूसरे टी20 में न्यूज़ीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, क्रुणाल पांड्या रहे जीत के हीरो
भारतीय गेंदबाजी

ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर विपक्ष के 3 बल्लेबाजों को डग आउट की राह दिखाई। जबकि खलील अहमद को 2 और भुवनेश्वर कुमार व हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।

टीम इंडिया ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा

दूसरे टी20 में न्यूज़ीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, क्रुणाल पांड्या रहे जीत के हीरो
भारत की बल्लेबाजी

न्यूज़ीलैंड के 159 रनों के जवाब में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने धमाकेदार अंदाज में भारतीय पारी का आगाज किया। रोहित-धवन की विश्व प्रसिद्ध सलामी जोड़ी ने 9.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े।

इस दौरान रोहित शर्मा ने अपना 15वां टी20 अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करते ही रोहित शर्मा ईश सोढ़ी की एक शॉर्ट पिच गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में डीप मिड-विकेट पर टिम साऊदी द्वारा लपके गए। रोहित ने 3 चौकों और 4 छक्कों के जरीए 29 गेंदों में 50 रन बनाए।

रोहित के जाते ही शिखर धवन भी जल्द ही आउट हो गए। धवन ने 31 गेंद में 30 रन बनाए। भारत का दूसरा विकेट 88 के स्कोर पर गिरा। तब तक रोहित-धवन की जोड़ी भारत की जीत के अधिकतर समीकरण पूरे कर चुकी थी। अंत में ऋषभ पंत 40 (28), विजय शंकर 14 (8) और महेंद्र सिंह धोनी 20 (17) ने मिलकर भारत को 18.5 ओवर में ही जीत दिला दी।

न्यूज़ीलैंड की गेंदबाजी

दूसरे टी20 में न्यूज़ीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, क्रुणाल पांड्या रहे जीत के हीरो
न्यूज़ीलैंड की गेंदबाजी

भारतीय टीम को जीत से रोकने के लिए केन विलियमसन ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। जहां लोकि फर्ग्युसन, ईश सोढ़ी और डेरिल मिचेल को एक-एक सफलता हासिल हुई। वहीं टिम साऊदी, स्कॉट कुगलेइजन और मिचेल सेंटनर को कोई विकेट नहीं मिला।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर