इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी हुई है। वेस्ट इंडीज ने पहले 2 मैचों के लिए जैसन होल्डर की कप्तानी में 14 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए इस बात की पुष्टि की।
गौरतलब है कि क्रिस गेल ने अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई 2018 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। हालांकि इस बीच क्रिस गेल ने भारत और बांग्लादेश दौरे पर आने से मना कर दिया था। आपको बता दे कि क्रिस गेल दिग्गज ब्रायन लारा के बाद वेस्ट इंडीज के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
ब्रायन लारा के नाम 299 मैचों की 289 पारियों में 40.48 के औसत से 10405 रन दर्ज हैं। वहीं 39 वर्षीय बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल 248 मैचों की 279 पारियों में 9727 रन बना चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे के लिए क्रिस गेल के अलावा निकोलस पूरन को भी शामिल किया गया है। निकोलस पूरन ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ वे पहले ही अपना टी20 डेब्यू कर चुके हैं।
इसके अलावा भारत के दौरे से बाहर रहने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाज एशले नर्स और ओपनर एविन लेविस की भी वेस्ट इंडीज टीम में वापसी हुई है। एशले नर्स भारत पिछले साल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे।
वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज 20 फरवरी से बारबाडोस में शुरू हो रही है। जिसका आखिरी मैच 2 मार्च को सेंट लूसिया में खेला जाएगा।
वेस्ट इंडीज की 14 सदस्यीय वनडे टीम
जैसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लेविस, फेबियन एलन, शिमरोन हेटमेयर, डेरेन ब्रावो, शाई होप, एशले नर्स, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, केमार रोच, देवेंद्र बिशू, ओशेन थॉमस