HomeIND-NZटी20 क्रिकेट में केवल इस टीम के आगे भीगी बिल्ली बन जाते...

टी20 क्रिकेट में केवल इस टीम के आगे भीगी बिल्ली बन जाते हैं भारतीय शेर, देखें भारत के हार-जीत के सभी आंकड़े

india vs australia 1st odi
Photo Source: Twitter

भारतीय टीम इस समय न्यूज़ीलैंड के दौरे पर टी20 मैचों के कार्यक्रमों में व्यस्त है। 4-1 से वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अब तक की सबसे बड़ी हार (80 रन) का सामना करना पड़ा।

- Advertisement -

आपको बता दे कि टीम इंडिया टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक 13 टीमों के खिलाफ कुल 111 मैचों में हिस्सा ले चुकी है। इन 111 मैचों में से जहां भारत को 69 मुकाबलों में जीत हासिल हुई, वहीं 38 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। जबकि एक मैच टाई और 3 मैच रद्द हुए।

इस दौरान केवल एक ही टीम ऐसी रही है जो भारत से कहीं आगे है। बाकि टीमों के खिलाफ भारत का पलड़ा या तो भारी है या फिर बराबर का रहा है। आइए नजर डालते हैं भारत के हार-जीत के आंकड़ों पर।

टी20 क्रिकेट में भारत के हार-जीत के सभी आंकड़े

टी20 क्रिकेट में केवल इस टीम के आगे भीगी बिल्ली बन जाते हैं भारतीय शेर, देखें भारत के हार-जीत के सभी आंकड़े
टी20 क्रिकेट में भारत के हार जीत के आंकड़े

- Advertisement -

भारत के हार-जीत के आंकड़े देखे तो हम पाएंगे कि भारत ने सबसे ज्यादा टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 18 बार भिड़ंत हुई है। जहां भारत ने 11 और ऑस्ट्रेलिया ने 6 मुकाबले जीते। जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ।

श्रीलंका के विरुद्ध भारत ने 16 में से 11 मैच जीते जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारत जीत के मामले में काफी आगे रहा है।

वहीं बांग्लादेश, आयरलैंड और अफगानिस्तान ऐसी टीमें रहीं जिनके खिलाफ भारत ने अपने सभी टी20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की हार-जीत का पलड़ा बराबर का रहा है।

केवल न्यूज़ीलैंड ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसके खिलाफ भारतीय टीम बैक फूट पर चली जाती है। जी हां भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अब तक 9 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन 9 टी20 मुकाबलों में भारत को केवल 2 मैचों में जीत नसीब हुई है। जबकि 7 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर