HomeIND-NZIND vs NZ: करारी हार के बाद दूसरे टी20 से इन 3...

IND vs NZ: करारी हार के बाद दूसरे टी20 से इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, इन 11 को मिल सकता है मौका

IND vs NZ: करारी हार के बाद दूसरे टी20 से इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, इन 11 को मिल सकता है मौका
Photo Source: Twitter

5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से एकतरफा हार के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम ने करारा पलटवार करते हुए पहला टी20 मैच 80 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। अब न्यूज़ीलैंड इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है।

- Advertisement -

गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड में भारत का ये तीसरा टी20 मैच था। लेकिन इस जीत के साथ ही न्यूज़ीलैंड ने अपने घर में भारत को पहली टी20 जीत से वंचित रखा है। अब इस सीरीज का दूसरा और न्यूज़ीलैंड की धरती पर चौथा टी20 मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड की मेजबानी में सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खत्म हुए पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा ने हैरत भरे फैसले लेते हुए 3 विकेटकीपर और 3 ऑल राउंडर को भारत की प्लेइंग 11 में शामिल किया था। हालांकि भारत की 3 विकेटकीपर और 3 ऑल राउंडर खिलाने की रणनीति पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई और भारत को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस हार से सबक लेते हुए कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टी20 में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं।

8 फरवरी को होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ऑल राउंडर और विकेटकीपर की संख्या घटाते हुए मुख्य बल्लेबाज या मुख्य गेंदबाज को टीम में 11 में शामिल कर सकते हैं। इस स्थिति में दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पांड्या को ऑकलैंड में होने वाले दूसरे टी20 से बाहर बैठना पड़ सकता है।

- Advertisement -

जबकि दिनेश कार्तिक की जगह केदार जाधव और क्रुणाल पांड्या के स्थान पर कुलदीप यादव को भारत की प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। वहीं तेज गेंदबाज खलील अहमद के स्थान पर विजय शंकर को तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका सौंपी जा सकता है। ऐसे में नंबर 3 पर शुभमन गिल अपना पहला टी20 मैच खेलते हुए दिखाई पड़ सकते हैं।

भारत की प्लेइंग 11 (संभावित)

IND vs NZ: करारी हार के बाद दूसरे टी20 से इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, इन 11 को मिल सकता है मौका
भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, विजय शंकर

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर