HomeNewsदक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका: टेस्ट सीरीज से बाहर हुए चंदीमल, इस ओपनर...

दक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका: टेस्ट सीरीज से बाहर हुए चंदीमल, इस ओपनर को नियुक्त किया गया कप्तान

दक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका: टेस्ट सीरीज से बाहर हुए चंदीमल, इस ओपनर को नियुक्त किया गया कप्तान
Photo Source: Twitter

खराब फॉर्म के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से दिनेश चंदीमल की छुट्टी कर दी गयी है। साथ ही उन्हें श्रीलंका की टेस्ट टीम की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा। इस स्थिति में अब ओपनर दिमुथ करुणारत्ने को 2 टेस्ट मैचों के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है।

- Advertisement -

वहीं दूसरी तरफ दिनेश चंदीमल को श्रीलंका वापिस रवाना किया जाएगा। ताकि घरेलू क्रिकेट खेलते हुए वे आने वाले मैचों के लिए अपना फॉर्म वापिस हासिल कर सकें। आपको बता दे कि कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चोट के चलते काफी समय से बाहर चल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में दिनेश चंदीमल रन बनाने को जूझते नजर आए थे। इस दौरान 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में चंदीमल के बल्ले से केवल 24 रन आए थे। जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रनों का रहा था।

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। इस टीम की कप्तानी दिमुथ करुणारत्ने को सौंपी गयी है जबकि निरोशन डिकवेला को उपकप्तान बनाया गया है।

- Advertisement -

गौरतलब है कि श्रीलंका का दक्षिण अफ्रीका दौरा 13 फरवरी से शुरू हो रहा है। जहां 13 फरवरी से पहला और 21 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। 2 टेस्ट मैच की सीरीज के अलावा इन दोनों टीमों के बीच 5 वनडे और 3 टी20 मैच भी खेले जाएंगे।

श्रीलंका की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निरोशन डिकवेला (उपकप्तान), लहिरु थिरीमाने, कौशल सिल्वा, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, मिलिंदा सिरीवर्दना, धनंजय डी सिल्वा, ओशादा फरनेंडो, एंजेलो परेरा, सुरंगा लकमल, कासुन रजिथा, विश्वा फरनेंडो, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद शिराज, लक्षन संदाकन, लसिथ एंबुलडेनिया

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर