हाल ही में समाप्त हुई भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के बाद आईसीसी ने वनडे रैंकिंग की घोषणा कर दी है। इस ताजा रैंकिंग के अनुसार भारत को एक अंक का फायदा हुआ है। जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम एक स्थान नीचे फिसल गयी है।
गौरतलब है कि पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4-1 से हराया था। 4-1 की इस ऐतिहासिक जीत के बावजूद भारत को एक केवल अंक का फायदा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ करारी शिकस्त के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम एक पायदान फिसल कर चौथे स्थान पर पहुंच गयी है।
ICC वनडे रैंकिंग के अनुसार भारत 122 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है। जबकि न्यूज़ीलैंड अंक के नुकसान के साथ 111 अंक लेकर चौथे नंबर 4 पर आ गया है। आपको बता दे कि सीरीज शुरू होने के पहले भारत के खाते में 121 और न्यूज़ीलैंड के खाते में 112 अंक थे।
इंग्लैंड की टीम 123 अंकों के साथ ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बनी हुई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका 111 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। जबकि पाकिस्तान 102 अंक ले कर पांचवे स्थान पर है।
गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर पाकिस्तान की टीम ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में पाकिस्तान को 2-3 के अंतर से ये सीरीज गंवानी पड़ी थी।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया (100) छठे, बांग्लादेश (93) सातवें, श्रीलंका (78) आठवें, वेस्ट इंडीज (72) नौवें और अफगानिस्तान (67) दसवें स्थान पर मौजूद है।