HomeIND-NZभारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज: जानिए कब और कहां खेले जाएंगे सभी...

भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज: जानिए कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले, देखें पूरा कार्यक्रम

पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने अब टी20 सीरीज के लिए कमर कस ली है। वनडे सीरीज के बाद अब भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का आयोजन होगा। वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में सम्पन्न हुआ पांचवा वनडे मुकाबला भारत ने 35 रनों से जीता।

- Advertisement -
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज
भारत के पिछले न्यूजीलैंड दौरे

पिछले 44 सालों में 8 दौरों पर न्यूजीलैंड की धरती पर ये टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत रही। गौरतलब है कि भारत ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज 1975/76 में खेली थी। जहां 2 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 0-2 से हार का स्वाद चखना पड़ा था।

वहीं टीम इंडिया ने पहली बार न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में 2009 के दौरे पर हराया था। जहां भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-1 से जीती थी। लेकिन इस बार भारत ने न्यूजीलैंड को 4-1 से हराते हुए सारे रिकॉर्ड धराशायी कर दिए।

भारत के पिछले न्यूजीलैंड दौरों पर कुल 8 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गयी है। जिनमें से भारत ने 2 और न्यूजीलैंड ने 4 सीरीज जीती। जबकि 2 वनडे सीरीज ड्रॉ रही थीं।

- Advertisement -

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का कार्यक्रम

भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के दौरान पहला मुकाबला 6 फरवरी को वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टी20 मैच ऑकलैंड के एडेन पार्क की मेजबानी में 8 फरवरी को आयोजित होगा। वहीं भारत के न्यूजीलैंड दौरे का आखिरी मैच और तीसरा टी20 हैमिल्टन की मेजबानी में 10 फरवरी को खेला जाएगा।

इस दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाले पहला और तीसरा टी20 मुकाबला दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा। जबकि दूसरा टी20 मैच सुबह 11:30 बजे से आरंभ होगा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर