HomeNewsPAK vs SA दूसरा टी20: रोमांचक मैच में पाकिस्तान की 7 रनों...

PAK vs SA दूसरा टी20: रोमांचक मैच में पाकिस्तान की 7 रनों से हार, सीरीज 2-0 से दक्षिण अफ्रीका के नाम

PAK vs SA दूसरा टी20: रोमांचक मैच में पाकिस्तान की 7 रनों से हार, सीरीज 2-0 से दक्षिण अफ्रीका के नाम
Photo Source: Twitter

जोहानसबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 7 रनों से जीत लिया है। इस रोमांचक जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों की टी20 सीरीज भी 2-0 से जीत ली। गौरतलब है कि केप टाउन में पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से मात दी थी।

- Advertisement -

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 189 रनों का टारगेट रखा था। 189 रनों के इस टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 45 के स्कोर पर फखर जमान का विकेट गंवा दिया। फखर जमान महज 14 रन बना सके। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हुसैन तलत ने ओपनर बाबर आजम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी कर डाली।

PAK vs SA दूसरा टी20: रोमांचक मैच में पाकिस्तान की 7 रनों से हार, सीरीज 2-0 से दक्षिण अफ्रीका के नाम
Photo Source: Twitter

अब यहां से पाकिस्तान को जीत की महक आने लगी थी। तभी तेज गेंदबाज बी हेंड्रिक्स ने बाबर आजम को आउट कर पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बाबर आजम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 13 चौके और एक छक्का की सहायता से केवल 58 गेंदों में 90 रन बनाए।

अब सभी की नजरें हुसैन तलत पर टिकी हुई थीं। लेकिन रही सही कसर भी क्रिस मोरिस ने हुसैन तलत को बोल्ड कर पूरी कर दी। आउट होने के पहले हुसैन तलत ने 41 गेंदों में 55 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 181 रन ही बना सकी।

- Advertisement -

इसके पहले पाकिस्तान ने टॉस जीत कर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने डेविड मिलर 65 (29) और वैन डेर ड्यूसेन 45 (27) की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 188/3 रनों का तगड़ा स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान की ओर से इमाद वसीम और शाहीन अफरीदी को एक-एक विकेट हासिल हुआ। जबकि ओपनर रीजा हेंड्रिक्स 28 (27) का विकेट पाकिस्तान को रन आउट स्वरूप मिला। 29 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 65 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले डेविड मिलर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर