Tilak Varma T20I Record: चेन्नई के मैदान पर बल्ले से सनसनी मचाने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अकेले दम पर मैच फिनिश किया। मैच तो खत्म हो गया लेकिन उनके नाम की गूंज थमने का नाम नहीं ले रही है। तिलक वर्मा ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की नाबाद पारी खेली। इस बेशकीमती पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले।
तिलक वर्मा की पिछली चार टी20I पारियों पर गौर करें तो हम पाएंगे कि वह चारों बार नाबाद रहे हैं। उनका नॉट आउट रहने का सिलसिला नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर शुरू हुआ था, जो अभी भी जारी है। सबसे पहले सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 107 रनों का नाबाद शतक जड़ा था। इसके बाद जोहांसबर्ग में उनके बल्ले से एक और शतक निकला और वह 120 रनों की पारी खेलकर नाबाद बने रहे।
साल 2024 गया और 2025 आया लेकिन तिलक वर्मा ने आउट होने का नाम नहीं लिया। इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में वह 19 रनों की पारी खेलकर नाबाद वापस लौटे। चेन्नई में हार की कगार पर खड़ी टीम इंडिया को उन्होंने 72 रनों की मैच विनिंग पारी से जिताया। इस बार भी उनको कोई आउट नहीं कर पाया। इन चार पारियों में नाबाद रहते हुए तिलक वर्मा ने 318 रन जोड़े और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
आउट हुए बिना सबसे ज्यादा टी20I रन
तिलक वर्मा ने आउट हुए बिना टी20I में 318 रन बना लिए हैं। उन्होंने क्रमशः 107, 120, 19 और 72 रनों की नॉट आउट पारी खेली। इसी के साथ वह बिना आउट हुए फुल मेम्बर टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं। इसके पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन के नाम पर था, जिन्होंने 271 रन अपने नाम किए थे। इसके बाद दो बार आउट होने के बीच सर्वाधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच और भारत के श्रेयस अय्यर संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं। दोनों ने 240 रन बनाए। नॉट आउट रहते हुए टी20I में सबसे ज्यादा रन-
तिलक वर्मा- 318 रन (तिलक वर्मा अभी भी नॉट आउट हैं)
मार्क चैपमैन- 271
एरॉन फिंच- 240
श्रेयस अय्यर- 240
डेविड वॉर्नर- 239
72 रनों की मैच विनिंग इनिंग के लिए तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया। अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 28 जनवरी को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: प्लेयर ऑफ द मैच बने तिलक वर्मा, अकेले के दम पर फिनिश किया मैच
IND vs ENG 2nd T20: अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने भारत के तीसरे ऑलराउंडर