HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: प्लेयर ऑफ द मैच बने तिलक वर्मा, अकेले के...

IND vs ENG: प्लेयर ऑफ द मैच बने तिलक वर्मा, अकेले के दम पर फिनिश किया मैच

Tilak Varma: भारत-इंग्लैंड दूसरे टी20 में मैच जिताऊ पारी के लिए तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार को खेला गया। नंबर तीन पर बैटिंग करने आए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मैच जिताऊ पारी खेलकर टीम इंडिया को दूसरी जीत दिलाई। अब सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो गया। सीरीज जीतने के लिए उनको केवल एक जीत की जरूरत है।

तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में करीब 131 की स्ट्राइक रेट से 72 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 दमदार चौके और 5 आकाशीय छक्के उड़ाए। वह अंत तक नाबाद रहे और जैमी ओवरटन की गेंद पर चौका जड़कर मैच फिनिश किया। इस पारी के दम पर उन्होंने न केवल भारत को हार के मुंह से बाहर निकालकर विजयी बनाया बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

- Advertisement -

तिलक वर्मा का तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा का टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ये तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड है। इंग्लैंड के विरुद्ध चेन्नई में उन्होंने 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर इस खिताब को हासिल किया। इसके पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो मैचों में लगातार दो शतक जड़ते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया था। 2024 के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर वर्मा ने सेंचुरियन में 107 नाबाद और फिर जोहांसबर्ग में 120 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

IND vs ENG दूसरे टी20 का हाल

टॉस हारने के बाद इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोने के बाद 165 रनों का स्कोर बनाया। जिसमें कप्तान जोस बटलर ने 45 रन बनाए। वहीं ब्राइडन कार्स ने 31 रनों की पारी खेली। भारत के लिए अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो सफलताएं हासिल की।

166 रनों का टारगेट भारत ने 2 विकेट और 4 गेंद बाकी रहते पूरा किया। तिलक वर्मा की 72 रनों के नाबाद पारी के अलावा ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर ने 19 बॉल पर 26 रन बनाए। इंग्लिश टीम की ओर से तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स ने 29 देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर