भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले गए पांचवे वनडे मैच में भारत ने 35 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने ये सीरीज 4-1 से अपने नाम लिखवा ली। 4 मैचों में 9 विकेट झटकने वाले मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। जबकि 90 रनों की पारी खेलने वाले अंबाती रायडू को मैन ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया।
मैच का सार
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अंबाती रायडू 90 (113), विजय शंकर 45 (64) और हार्दिक पांडया 45 (22) की शानदार पारियों की बदौलत 49.5 ओवर में 252 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि पिछले मैच के हीरो रहे ट्रेंट बोल्ट को 3 विकेट हाथ लगे। वहीं जेम्स नीशम को एक विकेट से संतोष करना पड़ा।
भारत के 253 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर में 217 के स्कोर पर सिमट गयी। न्यूजीलैंड के लिए जेम्स नीशम ने 44 और कप्तान केन विलियमसन ने 39 रन बनाए। इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने 37 रनों का योगदान दिया।
भारत की तरफ से लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट झटके। मोहम्मद शमी और हार्दिक पांडया की तेज गेंदबाजों की जोड़ी ने दो-दो विकेट अपनी झोली में डाले। चलिए अब चर्चा करते हैं भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाज और गेंदबाज के बारे में।
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाज और गेंदबाज
टॉप 10 बल्लेबाज
भारत के अंबाती रायडू 5 मैचों की 5 पारियों में 190 रन बनाकर भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाज की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। वहीं शिखर धवन ने 188 रनों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के रॉस टेलर 177 रनों के साथ मौजूद रहे। इसके बाद भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाज की लिस्ट में रोहित शर्मा (169), केन विलियमसन (162), विराट कोहली (148), टॉम लैथम (133), हेनरी निकल्स (84), डग ब्रेसवेल (79), कॉलिन मुनरो (70) शामिल हैं।
टॉप 10 गेंदबाज
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के टॉप 10 गेंदबाज की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। बोल्ट ने 5 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं मैन ऑफ द सीरीज रहे मोहम्मद शमी ने 4 मैचों में 9 विकेट झटके। जबकि युजवेंद्र चहल (9) और कुलदीप यादव (8) ने क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया। इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार (7), मैट हेनरी (4), हार्दिक पांडया (4), केदार जाधव (3), कॉलिन डी ग्रेंडहोम (3) और लोकि फर्ग्युसन (3) इस लिस्ट में शामिल रहे।
संक्षिप्त में देखें तो हम पाएंगे कि भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाज और गेंदबाज की लिस्ट में अंबाती रायडू और ट्रेंट बोल्ट पहले स्थान पर शामिल हैं।