वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया 252 के स्कोर पर सिमट गई। एक बार फिर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। भारतीय टीम की ओर से अंबाती रायडू ने सबसे अधिक 90 रन बनाए। इसके पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी का आगाज किया। लेकिन एक बार फिर रोहित-धवन की ये ओपनिंग जोड़ी जल्द ही टूट गयी। पहले रोहित शर्मा 2 (16) रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार हुए, इसके तुरंत बाद शिखर धवन भी 6 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम की ओर चल दिए।
12 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा कर भारतीय टीम संघर्ष कर ही रही थी कि अपना दूसरा वनडे खेल रहे शुभमन गिल भी 7 बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल के बाद भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने एंट्री ली। सभी को उम्मीद थी कि धोनी भारत की ढहती बल्लेबाजी को संभाल लेंगे। पर धोनी क्रिकेट फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और केवल 1 रन बनाकर चलते बने।
अंबाती रायडू और विजय शंकर के बीच 98 रनों की साझेदारी
18 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद सभी को लग रहा था कि भारतीय टीम हैमिल्टन कि तरह ही यहां भी सस्ते में निपट जाएगी। लेकिन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे अंबाती रायडू ने ऑल राउंडर विजय शंकर के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। इस दौरान अंबाती रायडू ने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 90 रनों की पारी के दौरान 113 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्के जड़े।
दूसरी तरफ विजय शंकर वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाने से केवल 5 रन से चूक गए। रन आउट होने के पहले विजय शंकर ने 64 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। जबकि हार्दिक पांडया ने 22 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 45 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट ने ने मिलकर भारत के 7 विकेट झटके। मैट हेनरी ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 और ट्रेंट बोल्ट ने 9.5 ओवर में 39 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किए। जबकि जेम्स नीशम को हार्दिक पांडया के रूप में एक विकेट हासिल हुआ।