वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवा और आखिरी वनडे मैच शुरू हो चुका है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा ” ये एक अच्छी पिच है। बेशक शुरू में इस पिच में थोड़ी नमी हो सकती है, पर ऐसी परिस्थितियों में हम खुद को आजमाना चाहते हैं। पिछले मैच में बुरी तरह से हार को लेकर रोहित ने कहा कि पिछले मैच में हमसे कई गलतियां हुई हैं लेकिन इस बार हम ऐसी गलतियों से बचेंगे। अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते हैं। “
भारत की प्लेइंग XI
पांचवे मैच में भारतीय टीम के लिए 3 बड़े बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों में दिनेश कार्तिक की जगह महेंद्र सिंह धोनी, खलील अहमद की जगह मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव के स्थान पर ऑल राउंडर विजय शंकर को शामिल किया गया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांडया, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI
भारत के खिलाफ आखिरी और पांचवे वनडे के लिए न्यूजीलैंड की टीम में केवल एक बदलाव किया गया है। इस बदलाव तहत के मार्टिन गुप्टिल की जगह कॉलिन मुनरो की वापसी हुई है। आपको बता दे कि मार्टिन गुप्टिल चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
केन विलियम्सन (कप्तान), हेनरी निकल्स, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, कॉलिन डी ग्रेंडहोम, टोड एस्ले, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट