HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS: तीसरे टेस्ट के बाद गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट, जसप्रीत...

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के बाद गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट, जसप्रीत बुमराह नंबर वन पर कायम

IND vs AUS Test 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट के सीरीज के टॉप-10 गेंदबाजों की सूची पर एक नजर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं। बारिश की आंखमिचौली के बीच ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इस मैच में जहां ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ते हुए कमाल की बल्लेबाजी की। वहीं टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल किया। तीसरे टेस्ट के बाद सीरीज के टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट इस प्रकार है।

- Advertisement -

टॉप पर जसप्रीत बुमराह

ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) के शतकों की बदौलत पहली पारी में 445 रनों का अच्छा-खास स्कोर खड़ा किया था। 445 के स्कोर में भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 28 ओवर में 76 रन देकर 6 विकेट झटके। यही नहीं दूसरी पारी में उन्होंने तीन विकेट हासिल किए। इस प्रकार बुमराह ने तीसरे टेस्ट में कुल मिलाकर 9 विकेट अपने नाम किए।

इन 9 विकेट की मदद से जसप्रीत बुमराह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर बरकरार हैं। 3 टेस्ट की 6 पारियों में बुमराह ने 10.90 की औसत 21 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने दो बार एक पारी में फाइव प्लस विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के बाद टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में बड़े उलटफेर, केएल राहुल की लंबी छलांग

- Advertisement -

बाकी लिस्ट पर एक नजर

सीरीज के नंबर वन गेंदबाज बुमराह के बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाजों का कब्जा है। मिचेल स्टार्क और पैट कमिन्स संयुक्त रूप से इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं। दोनों ने 6 पारियों में 14-14 विकेट लिए। तीन टेस्ट की छह पारियों में 13 विकेट लेने वाले टीम इंडिया के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज चौथे नंबर पर रहे।

पांचवें पायदान पर दो टेस्ट की तीन इनिंग में 6 शिकार करने वाले जोश हेजलवुड का नाम मौजूद है। एक मैच खेलकर 5 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बॉलैंड छठवें नंबर पर रहे। दो टेस्ट में 4 विकेट के साथ हर्षित राणा ने सातवां स्थान हासिल किया। इसके बाद मिचेल मार्श, आकाश दीप, नीतीश कुमार रेड्डी और नेथन लायन ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर