IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन समाप्त हो गया है। एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में टॉस जीतकर भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए। जवाब में स्टंप्स तक भारत ने 86 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट गिरा दिया है। यह विकेट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की झोली में आया। इस विकेट एक विकेट के साथ ही बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 13 रन के निजी स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के हाथ कैच कराया। इस विकेट के साथ ही बुमराह ने साल 2024 में 50 विकेट भी पूरे कर लिए। बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने 31वें जन्मदिन पर इस कीर्तिमान को अपने नाम किया है। इस साल उन्होंने 11 टेस्ट की 21 पारियों में 15.20 की औसत से 50 विकेट हासिल किए। 21 पारियों में बुमराह के खाते में तीन फाइव विकेट हॉल हैं।
एक साल में 50 प्लस विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय
बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक कैलेंडर ईयर में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। सबसे पहले इस कारनामे को 1983 में कपिल देव ने किया था। उस साल उन्होंने 18 टेस्ट की 25 पारियों में 75 विकेट चटकाए थे। इस खास लिस्ट में कपिल का नाम दूसरे नंबर पर भी अंकित है। 1979 में कपिल देव ने 17 टेस्ट की 29 इनिंग में 74 विकेट अपने नाम किए थे।
इस मामले में दूसरे नंबर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान हैं। जहीर ने साल 2002 में 15 मैचों की 26 पारियों में 29.00 की औसत से 51 विकेट लिए थे। इसके बाद दो स्थानों पर जसप्रीत बुमराह का नाम दर्ज है। 2024 में बुमराह ने 50 और साल 2018 में 48 विकेट लिए थे। एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज-
- 75- कपिल देव, साल 1083
- 74-कपिल देव, साल 1079
- 51-जहीर खान, साल 2002
- 50- जसप्रीत बुमराह, साल 2024
- 48- जसप्रीत बुमराह, साल 2018
पहले दिन की बात करें तो टीम इंडिया ने नीतीश कुमार रेड्डी के 42 और केएल राहुल के 37 रनों की बदौलत पहली पारी में 180 रनों का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 48 रन देकर 6 विकेट लिए। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म किए जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी 94 रनों से पीछे है। जबकि उनके हाथ में 9 विकेट और शेष हैं।